कासगंज में 26 जनवरी को वीएचपी और संघ की तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल में मारे गए चंदन गुप्ता के हत्या के मुख्य आरोपी सलीम शूटर को पुलिस न गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ. कासगंज में 26 जनवरी को वीएचपी और संघ की तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल में मारे गए चंदन गुप्ता के हत्या के मुख्य आरोपी सलीम शूटर को पुलिस न गिरफ्तार कर लिया है. सलीम के अलावा दो अन्य आरोपी वसीम और नसीम अभी फरार हैं. फिलहाल पुलिस कई टीमें बनाकर दोनों की तलाश कर रही हैं. बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी को सलीम के घर की तलाशी ली थी. पुलिस ने उसके घर में तलाशी के दौरान पिस्टल बरामद की. इसके बाद ही उसके घर से देशी बम भी मिला. सदर कोतवाली के तहसील रोड पर उसका घर है. सलीम की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चलाकर बाकी दो आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट भी जाएंगे और जिलाधिकारी को कासगंज हिंसा के संबंध में एक ज्ञापन भी देंगे. वीएचपी और बजरंग दल के पदाधिकारी कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं
बता दें कि कासगंज हिंसा के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने बुधवार को ताजनगरी आगरा में तिरंगा यात्रा निकाली है. वीएचपी और बजरंग दल की यह तिरंगा यात्रा आगरा के 40 ब्लॉक से होकर गुजरेगी. आगरा में वीएचपी और बजरंग दल की तिरंगा यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यह तिरंगा यात्रा आगरा के नामेर चौराहे से शुरू होकर जिला अस्पताल से होते हुए दीवानी चौराहे पर जाएगी, जहां पर भारत माता की प्रतिमा मौजूद है. तिरंगा यात्रा के एहतियातन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं.
कासगंज हिंसा के विरोध में राज्य के कई शहरों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा चुकीं हैं. बुधवार को आगरा के अलावा फिरोजाबाद में भी तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी है. डीजीपी की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिन भी जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी जाए.
आगराः कासगंज हिंसा के विरोध में VHP-बजरंग दल की तिरंगा यात्रा शुरू, पुलिस ने संभाला मोर्चा