Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • करवा चौथ कल, इस सरल विधि से करें पूजा, नोट कर लें चंद्रोदय समय

करवा चौथ कल, इस सरल विधि से करें पूजा, नोट कर लें चंद्रोदय समय

नई दिल्ली: करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व होता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है और अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखती है. इस दिन करवा माता की पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने का महत्व है. धार्मिक मान्यता के […]

Advertisement
Karwa Chauth
  • October 19, 2024 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व होता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है और अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखती है. इस दिन करवा माता की पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने का महत्व है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक करवा चौथ के दिन जो महिलाएं व्रत रखती हैं और विधि-विधान से माता करवा की पूजा करती है. उनका वैवाहिक जीवन सुखमय (Married Life) रहता है.इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानी कल रखा जाएगा.

करवा चौथ पूजा मुहूर्त

इस बार करवा चौथ पर पूजा करने के लिए मात्र 1 घंटा 16 मिनट का समय मिलेगा. आप शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक पूजा कर सकती हैं. वहीं शाम 7 बजकर 58 मिनट के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं.

पूजा की विधि

करवा चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, उसके बाद सरगी ग्रहण करें, फिर निर्जला व्रत का संकल्प लें. इसके बाद सूर्य को अर्घ्य देकर दिन की शुरुआत करें. मंदिर में शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें. भगवान को पुष्प, फल, मिठाई और मेवे आदि अर्पित करें. फिर करवा चौथ की व्रत कथा सुनें.शाम के समय फिर से पूजा की तैयारी शुरू कर दें. एक पूजा की थाली लें और उसमें फल, फूल, मिठाई, धूप-दीप, रोली आदि रखें.

ये भी पढ़े:एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement