इंदौर, मध्य प्रदेश में खंडवा के कार्तिकेय ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश भर में 35वां रैंक हासिल कर अपने गाँव, कस्बे और शहर का नाम रौशन कर दिया. महज 22 साल की उम्र में पहले ही कोशिश में उन्होंने यह कामयाबी हासिल की. खास बात तो ये है कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि किसी प्रशासनिक […]
इंदौर, मध्य प्रदेश में खंडवा के कार्तिकेय ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश भर में 35वां रैंक हासिल कर अपने गाँव, कस्बे और शहर का नाम रौशन कर दिया. महज 22 साल की उम्र में पहले ही कोशिश में उन्होंने यह कामयाबी हासिल की. खास बात तो ये है कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि किसी प्रशासनिक अधिकारी की नहीं है. सिर्फ खुद की मेहनत के दम पर बिना किसी कोचिंग के कार्तिकेय ने यह मकाम हासिल किया है.
कार्तिकेय की इस सफलता ने पूरे खंडवा में उत्साह और उम्मीद की लहर छा गई गई है, उसने सफलता हासिल कर इस धारणा को तोड़ा है कि एक छोटे शहर में रहकर भी ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है. खंडवा से पिछले चार दशकों में यूपीएससी परीक्षा में चयनित होने वाले कार्तिकेय पहले युवा हैं. एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार के कार्तिकेय ने कक्षा दसवीं में ही यूपीएससी का सपना बुना था, और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं दिखा.
संघ लोक सेवा आयोग की परिणाम सूची के अनुसार, 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. इनमें से 180 IAS के लिए, 37 IFS के लिए और 200 IPS के लिए पास हुए हैं. जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनका चयन यूपीएससी द्वारा तीन राउंड – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के दौर में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. इनके अलावा 80 उम्मीदवारों का दावा अनंतिम है.
UPSC CSE-2021 प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. मेन्स परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 17 मार्च 2022 को आए थे. इसके बाद 5 अप्रैल को साक्षात्कार का तीसरा दौर शुरू हुआ और 26 मई तक चला। इसके बाद 30 मई को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया.
राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा