गुरुदासपुर/लाहौर. भारत-पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन आज होने जा रहा है. सिख गुरु नानक देवजी की 550वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक साहिब से आज करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे और पहले जत्थे को रवाना करेंगे. इस उद्घाटन समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड एक्टर सनी देओल समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी.
करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्था टेकने पहुंचे. इसके बाद डेरा नानक बाबा साहिब जाएंगे. बेर साहिब वही स्थान है जहां गुरु नानक देवजी ने तपस्या की थी और कई साल गुजारे थे.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी अपने यहां करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. भारत के डेरा बाबा नानक साहिब से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब तक जाने वाले सिख यात्रियों के जत्थे में मनमोहन सिंह, अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और सनी देओल भी शामिल होंगे.
यहां पढ़ें Kartarpur Corridor Opening Updates-
सुबह 9.45 बजे- करतारपुर कॉरिडोर भारत के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक साहिब से पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित दरबार साहिब को जोड़ने वाला 4.7 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर है. करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद भारतीय श्रद्धालु सिखों के प्रमुख धर्मस्थल करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए बिना वीजा के जा सकेंगे.
सुबह 9.40 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका. थोड़ी देर में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा पहुंचेंगे.
सुबह 9.30 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर लोधी पहुंच गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी यहां बेर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करने के बाद डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा जाएंगे.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…