Kartarpur Corridor Opening: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक गुरद्वारा से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के जाने के लिए करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. पाकिस्तान पीएम इमरान खान भी अपने यहां आज करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद भारत से करतारपुर साहिब के लिए पहला जत्था रवाना होगा.
गुरुदासपुर/लाहौर. भारत-पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन आज होने जा रहा है. सिख गुरु नानक देवजी की 550वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक साहिब से आज करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे और पहले जत्थे को रवाना करेंगे. इस उद्घाटन समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड एक्टर सनी देओल समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी.
करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्था टेकने पहुंचे. इसके बाद डेरा नानक बाबा साहिब जाएंगे. बेर साहिब वही स्थान है जहां गुरु नानक देवजी ने तपस्या की थी और कई साल गुजारे थे.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी अपने यहां करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. भारत के डेरा बाबा नानक साहिब से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब तक जाने वाले सिख यात्रियों के जत्थे में मनमोहन सिंह, अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और सनी देओल भी शामिल होंगे.
यहां पढ़ें Kartarpur Corridor Opening Updates-
सुबह 9.45 बजे- करतारपुर कॉरिडोर भारत के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक साहिब से पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित दरबार साहिब को जोड़ने वाला 4.7 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर है. करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद भारतीय श्रद्धालु सिखों के प्रमुख धर्मस्थल करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए बिना वीजा के जा सकेंगे.
सुबह 9.40 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका. थोड़ी देर में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा पहुंचेंगे.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays obeisance at the Ber Sahib Gurudwara, in Sultanpur Lodhi. #KartarpurCorridor #Punjab pic.twitter.com/m5hT5HiYpe
— ANI (@ANI) November 9, 2019
Punjab: Prime Minister Narendra Modi pays obeisance at the Ber Sahib Gurudwara, in Sultanpur Lodhi. pic.twitter.com/txVhmydb7j
— ANI (@ANI) November 9, 2019
सुबह 9.30 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर लोधी पहुंच गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी यहां बेर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करने के बाद डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा जाएंगे.
Punjab: Prime Minister Narendra Modi arrives at Sultanpur Lodhi to pay obeisance at the Ber Sahib Gurudwara, Chief Minister Captain Amarinder Singh receives him. PM will inaugurate the Integrated Check Post of the #KartarpurCorridor at Dera Baba Nanak in Gurdaspur, today. pic.twitter.com/UZdXlAAucW
— ANI (@ANI) November 9, 2019