Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पद्मावती विवाद: करणी सेना चीफ कालवी की धमकी- जला दो रील, अब देश में नहीं लगेगी ये फ़िल्म

पद्मावती विवाद: करणी सेना चीफ कालवी की धमकी- जला दो रील, अब देश में नहीं लगेगी ये फ़िल्म

पद्मावति के निर्देशक और कलाकरों को धमकियां दी जा रही हैं. फिल्म में पद्मावती और खिलजी को जिस तरह साथ में दिखाया गया है उसे लेकर राजपूत समाज में गुस्सा है.

Advertisement
kalvi
  • November 20, 2017 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने बयान के बाद से फिल्म पद्मावती की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. दरअसल लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि फ़िल्म पद्मावती की रिलीज़ के लिए जो भी तारीख़ तय की जाएगी उस दिन देश बन्द रहेगा. उन्होंने कहा कि कम से कम देशभर के सिनेमा हॉल तो बन्द ही रहेंगे. कालवी ने कहा है कि फ़िल्म के रील को जला दो, ये फ़िल्म अब देश में नहीं लगेगी.

बता दें कि फिल्म के खिलाफ करणी सेना के देशभर में विरोध के चलते पहले ही उसकी रिलीज को टाला जा चुका है. वहीं मुंबई से भाजपा विधायक राज पुरोहित ने ‘महाराजाओं की कायरता’ वाले कांग्रेस शशि थरूर के बयान पर कहा है कि शशि थरूर को पहले अपनी लुगाई का ध्यान देना चाहिए था, उन्होंने अपनी बीवी को मार डाला, अब वो पद्मावती के बारे में कह रहे हैं. गौरतलब है कि बीते गुरूवार को थरूर ने फिल्म पद्मावती को लेकर कहा था कि आज जो ये ‘तथाकथित जाबांज महाराजा’ एक फिल्मकार के पीछे पड़े हैं और दावा कर रहे हैं कि उनका सम्मान दांव पर लग गया है, यही महाराजा उस समय भाग खड़े हुए थे जब ब्रिटिश शासकों ने उनके मान सम्मान को ‘‘रौंद’’दिया था.

वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावति के रिलीज को टालने की याचिका को एक बार फिर खारिज करते हुए कहा है कि मामले में सेंसर बोर्ड अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर इसपर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म की कहानी में तथ्यों से छेड़छाड़ किए जाने से राजपूत समाज का अपमान हो रहा है.

पद्मावती को लेकर दो कांग्रेसी दिग्गज आमने-सामने, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- शशि थरूर को इतिहास पढ़ने की जरूरत

सुप्रीम कोर्ट ने फिर ठुकराई पद्मावती की रिलीज टालने की याचिका, कहा- सेंसर बोर्ड तय करेगा

https://www.youtube.com/watch?v=f8plkJA116c&t=86s

 

 

Tags

Advertisement