नई दिल्लीः अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा खत्म हो गई है। मंगलवार यानी 23 जनवरी से आम लोग अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इस दिन का इंतजार कई वर्षों से किया जा रहा था। पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं कर्नाटक में एक युवक इस रंग में भंग भी डालने का प्रयास किया लेकिन कुछ होता उससे पहले ही पुलिस ने सतर्कता दिखाई और युवक को अरेस्ट कर लिया।
बता दें कि कर्नाटक के गडग जिले में पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट किया है। युवक ने अपनी फेसबुक एकाउंट पर एक विवादित पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उसने राम मंदिर की तस्वीर को एडिट करके पाकिस्तान के झंडे लगाए थे। साथ ही पोस्ट पर बाबरी मस्जिद भी लिखा हुआ था। जब यह पोस्ट वायरल हो गया। इसके बाद गडग जिले के एक हिंदू संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए युवक को अरेसट करने की मांग की। पुलिस ने बिना देरी किए कार्रवाई किया और आरोपी युवक के एकाउंट से पोस्ट डिलीट करवा दी और उसे हिरासत में ले लिया।
वहीं इस मामले में गडग जिले के पुलिस कप्तान बाबासाब नेमागौड़ ने बताया कि आरोपी का नाम ताजुद्दीन है और वह गडग का ही निवासी है। उन्होंने कहा कि पोस्ट को डिलीट कराने के बाद अब यह जांच की जा रही है कि आरोप युवक किसी संगठन का तो सदस्य नहीं है। उन्होंने बताया कि स्थिति काबू में है और ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…