Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karnataka: येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र बने कर्नाटक BJP अध्यक्ष, कांग्रेस-TMC ने कसा तंज

Karnataka: येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र बने कर्नाटक BJP अध्यक्ष, कांग्रेस-TMC ने कसा तंज

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है. वहीं, अब इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस और टीएमसी ने विजयेंद्र येदियुरप्पा को कर्नाटक बीजेपी का चीफ बनाए जाने पर तंज कसा है. […]

Advertisement
Karnataka: येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र बने कर्नाटक BJP अध्यक्ष, कांग्रेस-TMC ने कसा तंज
  • November 11, 2023 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है. वहीं, अब इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस और टीएमसी ने विजयेंद्र येदियुरप्पा को कर्नाटक बीजेपी का चीफ बनाए जाने पर तंज कसा है.

प्रियांक खड़गे ने शेयर किया PM का वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर विजयेंद्र को बधाई दी है. प्रियांक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, बधाई कर्नाटक बीजेपी. बीजेपी के नेताओं पर पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की है. क्या अब और भी नेता वीआरएस का विकल्प चुनेंगे या बड़े पैमाने पर पलायन होगा?

वीडियो में क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी?

बता दें कि प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी का जो वीडियो शेयर किया है. उसमें प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि परिवारवाद ने जिस तरह से देश को जकड़कर रखा हुआ है, उसने देश के लोगों का हक छीन रखा है. मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अक्सर परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों को घेरते रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने भी बीजेपी पर कसा तंज

वहीं, पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र के बेट कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बनने पर तंज कसा है. टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने कहा है कि विजयेंद्र येदियुरप्पा के कर्नाटक भाजपा प्रमुख बनने के पीछे की सिर्फ यही योग्यता है कि वह बीएस येदियुरप्पा के बेटे हैं. लेकिन बीजेपी के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा दूसरों पर उंगली उठाते रहते हैं.

Advertisement