कर्नाटक: यूटी खादर ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए दाखिल किया नामांकन, सिद्धारमैया-शिवकुमार रहे मौजूद

बेंगलुरु। कांग्रेस नेता और 5 बार के विधायक यूटी खादर ने आज विधानसभा अध्यक्ष के नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे. बता दें कि खादर राज्य विधानसभा के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनेंगे. उनकी उम्र 53 साल है.

#WATCH | Bengaluru | Karnataka Congress leader and 5-time MLA, UT Khader files nomination for the Speaker of Vidhana Soudha.

The 5-time MLA is set to become the youngest Speaker of the State Assembly. pic.twitter.com/ZbAkLY9XPN

— ANI (@ANI) May 23, 2023

पिछली विधानसभा में उप विपक्षी नेता थे खादर

कांग्रेस नेता यूटी खादर पिछली विधानसभा में उप विपक्षी नेता थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कन्नड़ जिले के मैंगलोर निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है. विधानसभा स्पीकर पद के लिए उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने की औपचारिकता मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार करेंगे.

20 मई को हुआ नई सरकार का शपथ कार्यक्रम

गौरतलब है कि, बीते 20 मई को बेंगलुरु में राज्य की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार ने उप मुख्यमंत्री और 8 अन्य कांग्रेसी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. कांतीवारा स्टेडियम में हुए इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश के बड़े विपक्षी नेताओं ने शिरकत की, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शामिल रहे. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों ने समारोह में शामिल हुए.

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने ली CM पद की शपथ, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायक बने मंत्री

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

DK ShivakumarkarnatakaKarnataka assembly new speakerKarnataka assembly speaker electionKarnataka SpeakerRandeep SurjewalaSiddaramaiahUT KhadarUT KhaderUT khader Karnataka speaker
विज्ञापन