कर्नाटक: विधानसभा में सावरकर की तस्वीर लगाने पर बवाल, भड़के कांग्रेसी नेता

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा के हॉल में सावरकर की तस्वीर लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसे लेकर विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा है कि सत्ताधारी दल बीजेपी चाहती है कि विधानसभा की कार्यवाही न चले।

सरकार के पास कोई एजेंडा नहीं है

कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करना चाहते हैं। सत्ता पक्ष यह फोटो इसलिए लेकर आया है कि क्योंकि उसके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस उनके खिलाफ विधानसभा में भ्रष्टाचार के कई मुद्दे उठाने जा रही है।

पत्र लिखकर जताया इसका विरोध

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के हॉल में वीडी सावरकर की फोटो के अनावरण के खिलाफ राज्य के विपक्षी दल के नेता सिद्धारमैया, वाल्मीकि, बासवन्ना और कनक दास ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसका विरोध किया है।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Tags

'congress protestscongresskarnatakakarnataka assemblyKarnataka assembly hallKarnataka assembly hall Savarkar photoKarnataka BJP governmentKarnataka governmentKarnataka newsSavarkar rowuproar over Savarkar's photoकर्नाटककर्नाटक असेंबली हॉलकर्नाटक असेंबली हॉल सावरकर फोटोकर्नाटक न्यूजकर्नाटक बीजेपी सरकारकर्नाटक विधानसभाकर्नाटक सरकारकांग्रेस विरोध प्रर्दशनसावरकर की फोटो पर बवाल
विज्ञापन