बेंगलुरु। कर्नाटक में चुनाव प्रचार का शोर कल थम गया। बीते कई दिनों से राज्य में डेरा जमाए राष्ट्रीय पार्टियों के बड़े नेता दिल्ली वापस लौट चुके हैं। इस बीच राज्य में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया। जहां विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा है कि यह फिल्म गलत दावे पेश कर रही है, इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता जोर-शोर से इस फिल्म के प्रचार में जुटे हैं।
इस बीच आज केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी अपने परिवार के साथ हुबली में स्थित सिनेमा घर पहुंचे और ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखी।
प्रह्लाद जोशी ने द केरला स्टोरी फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर लिखा कि मैं इस कहानी को बताने के लिए निर्देशक और निर्माता को बधाई देता हूं। फिल्म की पूरी टीम ने शानदार और साहसिक प्रयास किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि केरल स्टोरी एक बहुत ही प्रासंगिक मुद्दे को संबोधित करती है। भारत विरोधी तत्व हर संभव तरीके का इस्तेमाल कर हमारे देश के सामाजिक ढांचे को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर यह निर्णय उन्होंने नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लिया है। इसके अलावा तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी अभी तक ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है. वहीं इसके लिए लड़कियों को काफी प्रताड़ित भी किया जाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में ऐसी लड़कियों की संख्या 32,000 से अधिक है। निर्देशक सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज के बाद से ही शानदार कलेक्शन कर रही है। लोग इस फिल्म की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं और इसे रियल बेस्ड स्टोरी बता रहे हैं।
‘द केरला स्टोरी’ के प्रोड्यूसर को फांसी दे देनी चाहिए, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…