September 8, 2024
  • होम
  • कर्नाटक: CM पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान तेज, सिद्धारमैया बोले- मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं अधिकांश विधायक

कर्नाटक: CM पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान तेज, सिद्धारमैया बोले- मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं अधिकांश विधायक

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से विजय के बाद अब पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर रस्साकस्सी चल रही है। इस बीच कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के अधिकांश विधायक उन्हें ही मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं।

बेटा भी कर चुका है वकालत

इससे पहले सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने पिता के मुख्यमंत्री बनने की वकालत की थी। 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था मेरे पिता ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की है। कर्नाटक की जनता और कांग्रेस के सभी विधायक उन्हें ही राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। बता दें कि सिद्धारमैया साल 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं।

डीके शिवकुमार ने ये कहा

उधर, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि हमने एक लाइन में प्रस्ताव पारित कर दिया है। हमने पार्टी आलाकमान के ऊपर मुख्यमंत्री का फैसला छोड़ दिया है। शिवकुमार ने कहा कि मैंने दिल्ली नहीं जाने का निर्णय लिया है, मुझे जो काम करना था वो मैं कर्नाटक में कर चुका, अब मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस नेतृत्व करेगा।

कल हुई विधायक दल की बैठक

इससे पहले रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेता एक-एक विधायकों की राय लेने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन