बेंगलुरु: कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) ने सीएम इब्राहिम को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया. इस बीच राज्य अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर इब्राहिम ने महाभारत की याद दिलाई है. उन्होंने कहा है कि […]
बेंगलुरु: कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) ने सीएम इब्राहिम को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया. इस बीच राज्य अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर इब्राहिम ने महाभारत की याद दिलाई है. उन्होंने कहा है कि जेडीएस का अंजाम महाभारत के दुर्योधन की तरह होगा. इसके साथ ही सीएम इब्राहिम ने कहा कि उन्हें इस तरह से प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का अधिकार नहीं है.
सीएम इब्राहिम ने मीडिया से बात करते हुए जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह से प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना संभव नहीं है. देवेगौड़ा को इसका अधिकार नहीं है. जेडीएस के संविधान के मुताबिक मुझे हटाने के लिए एक तिहाई पार्टी प्रभारियों नोटिस देना होगा. इसके बाद एक बैठक बुलाकर मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करना होगा. यही संवैधानिक प्रक्रिया है.
बता दें कि कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी जनता दल (सेक्युलर) ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है. सीएम इब्राहिम ने जेडीएस के बीजेपी के साथ जाने का विरोध किया था. इसके बाद शुक्रवार को जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद हटा दिया. मालूम हो कि इससे पहले एक बार इब्राहिम ने देवेगौड़ा को पिता तुल्य बताते हुए कहा था कि मैंने आपके लिए विधानसभा परिषद का पद छोड़ दिया और आप अपने बेटे के लिए दूसरों बच्चों की बली चढ़ा रहे हैं.
कर्नाटक: NDA में शामिल होते ही JDS में मची कलह, इस्तीफा देने की तैयारी में कई बड़े नेता