बेंगलुरु। कर्नाटक में आज चुनी हुई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. राजधानी बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया राज्य के 30वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ डीके शिवकुमार और 25 से 26 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, जिसमें […]
बेंगलुरु। कर्नाटक में आज चुनी हुई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. राजधानी बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया राज्य के 30वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ डीके शिवकुमार और 25 से 26 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने राज्य की 224 में से 135 सीटों पर विजय प्राप्त की थी, वहीं बीजेपी को 66 और जेडीएस को 19 सीटें मिली थीं.
राज्य की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 12:30 बजे शुरु होगा. राज्यपाल थावरचंद गहलोत कांग्रेस नेता सिद्धारमैया उनके सहयोगियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. अधिकारी बीते मंगलवार से इसकी तैयारियों में जुटे थे. भावी उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया था.
सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़े विपक्षी नेताओं को कांग्रेस ने न्योता भेजा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने व्यक्तिगत रूप से कई मुख्यमंत्रियों और नेताओं को आमंत्रित किया है. इनमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारंखड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं. हालांकि ममता ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है. वे अपने प्रतिनिधि को इसमें शामिल होने के लिए भेजेंगी.
गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रुप में सिद्धारमैया नाम तय किया. इसके बाद देर रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया नेता चुन लिए गए.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….