नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राज्य में सियासी वार-पलटवार तेज हो गया है। एक तरफ जहां विपक्षी पार्टी कांग्रेस बोम्मई सरकार पर लगातार हमले कर रही है। वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है। इस बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी को भगदड़ पार्टी बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा में कोई भी नेता अपनी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहता है। सब अपनी-अपनी सीट छोड़ कर भाग रहे हैं।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी में पार्टी में भगदड़ मची हुई है। खुद सीएम बोम्मई अपनी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, उनके मंत्री भी अपनी सीट छोड़कर भाग रहे हैं। भाजपा का नाम अब भगदड़ पार्टी हो गया है। वहां कोई भी चुनावी मैदान में नहीं उतरना चाहता है। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने बीजेपी नेताओं पर कर्नाटक को लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन लेकर भाजपा सरकार के मंत्रियों ने कर्नाटक को लूटा है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने आगे कहा कि बीजेपी के नेताओं को अब जनता सुनना नहीं चाहती है। मुख्यमंत्री बोम्मई की आज कोई नहीं सुनता। बीजेपी के पोस्टरों में बोम्मई जी की तस्वीर नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह की रैली में कुर्सियां खाली रहती हैं। कर्नाटक की जनता बीजेपी के शासन से परेशान हो चुकी है और अब वो इनसे निजात पाना चाहती है। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक को गोवा की तरह आया राम गया राम की तरह बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश की लड़ाई लड़ रही है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…