Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मैसूर में गरजे अमित शाह, कहा- सिद्धारमैया सरकार के लिए सदमा साबित होंगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव

मैसूर में गरजे अमित शाह, कहा- सिद्धारमैया सरकार के लिए सदमा साबित होंगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मैसूर के श्री मैसूर में अंजनेय स्वामी मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि मैसूर में बीजेपी थोड़ी कमजोर है, लेकिन कार्यकर्ताओं के जज्बे को देखकर लगता है कि सिद्धारमैया सरकार के लिए चुनाव सदमा साबित होंगे.

Advertisement
amit shah
  • March 31, 2018 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मैसूरु. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कर्नाटक के मैसूर स्थित श्री मैसूर में अंजनेय स्वामी मंदिर में दर्शन किए. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार भी उनके साथ मौजूद थे. शाह ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए एक सदमा साबित होगा. कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष का लगातार कांग्रेस पर हमला जारी है. राज्य में 12 मई को चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, उनका समय खत्म हो गया है और अगर वह (सिद्धारमैया) सोचते हैं कि भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा भड़काकर भगवा विचारधारा को रोका जा सकता है तो वह गलत हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां (पुराने मैसूर इलाके) थोड़ी कमजोर है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का काम देखकर, मुझे लगता है कि इसी इलाके से सिद्धारमैया और जेडी (एस) को करारा झटका लगेगा.

इससे पहले शुक्रवार को अमित शाह ने कहा था कि अगर पार्टी कर्नाटक में सत्ता में आई तो उनकी सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को पाताल से भी खोज निकालेगी. शाह दो दिवसीय यात्रा के लिए यहां आए हुए हैं. उन्होंने यहां शुक्रवार को मैसूर पैलेस के रूप में विख्यात अंबाविलास में पूर्व शाही परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने शाही परिवार के प्रमुख यदुवीर कृष्णादत्ता चामाराजा वडियार, उनकी मां प्रामोदा देवी वाडियार और पत्नी तृषिका कुमारी देवी से मुलाकात की थी. शाह ने ट्वीट कर कहा था, “मैसूरु के शाही परिवार के महाराजा यदुवीर, राजामाता प्रमोदा और महारानी तृषिका से शानदार मुलाकात हुई.” शाही परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने राज्य के कांग्रेस शासन में भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की थी.

बीजेपी की मंत्री ने पूछा अपनी पार्टी का निशान, महिला ने बताया ‘हाथ का पंजा’

राहुल गांधी बोले- पेपर लीक से बर्बाद हो गया छात्रों का भविष्य, अब पीएम नरेंद्र मोदी लिखेंगे एग्जाम वॉरियर्स-2

Tags

Advertisement