बेंगलुरु: कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार (D.K. shivkumar) के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच कुमारस्वामी ने सोमवार (13 नवंबर) को शिवकुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक राज्य उनकी जागीर नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर बहुत गुस्से में हैं. इतना गुस्सा सेहत के लिए हानिकारक होता है.
एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा चुनावी राज्य तेलंगाना (Telangana Election 2023) में किए जा रहे वादों को लेकर निशाना साधा है. जेडीएस नेता ने तेलंगाना में बड़े-बड़े वादे करने को लेकर सिद्धारमैया-शिवकुमार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि वे कर्नाटक में कांग्रेस की 5 प्रमुख गारंटी का सही से कार्यान्वयन नहीं कर पाए हैं. उसकी खामियों को दूर नहीं किया जा सका है.
जेडीएस नेता ने आगे कहा कि डुप्लीकेट चीफ मिनिस्टर आज कल बहुत गुस्से में हैं. ज्यादा गुस्सा उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. मेरी इस हिदायत को वह (शिवकुमार) याद रखेंगे तो अच्छा रहेगा. इसके साथ ही कुमारस्वामी ने कहा कि जब सत्ता का नशा सिर पर चढ़ जाता है तो लोगों का दिमाग सही से काम करना बंद कर देता है.
कुमारस्वामी ने अपने बयान में आगे कहा कहा कि कर्नाटक राज्य डी.के. शिवकुमार की जागीर नहीं है. लोकतंत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों होता है. राज्य की जनता ने सवाल पूछने के लिए हमें विपक्ष के रूप में चुना है. इसके साथ ही कुमारस्वामी ने उपमुख्यमंत्री को याद दिलाया कि समय का चक्र अर्श पर बैठे हुए लोगों को फर्श पर ले आता है. एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार से 5 गारंटी के कार्यान्वयन को लेकर श्वेत पत्र लाने की मांग भी की है.
Karnataka: बीजेपी विधायक का दावा- महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक में भी गिर सकती है सरकार
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…