बेंगलुरू। प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने बेंगलुरु के देवागेरे में रोड शो किया है। रोड शो के दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने चिक्कबल्लापुर में मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का […]
बेंगलुरू। प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने बेंगलुरु के देवागेरे में रोड शो किया है। रोड शो के दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने चिक्कबल्लापुर में मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Karnataka CM Basavaraj Bommai greets people gathered for BJP's Vijay Sankalp Yatra in Davanagere, Karnataka. pic.twitter.com/voeWnLyJ0F
— ANI (@ANI) March 25, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा कि साझा प्रयास से हम भारत के विकास की दिशा में चमत्कारिक परिणाम ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जन भागीदारी पर ध्यान केंद्रित कर रही है। देश की इस विकास यात्रा में सामाजिक और धार्मिक संगठनों की भी बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ऋषियों, आश्रमों, मठों की समृद्ध भूमि रही है। यहां अभी भी प्राचीन परंपराएं जीवंत हैं। यहां के धार्मिक संगठनों ने न सिर्फ धर्म और आस्था के संदेश को फैलाने में मदद की है, बल्कि गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों और समाज के अन्य वर्गों को भी सशक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा सुविधाओं के जरिए गरीब और मध्यम वर्ग को सशक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अभी देश में करीब 10,000 औषधि केंद्र हैं और उनमें से 1,000 से अधिक केंद्र कर्नाटक में ही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के हित में कार्य करने वाली हमारी सरकार ने कन्नड़ समेत सभी भारतीय भाषाओं में मेडिकल की पढ़ाई का विकल्प दिया है। लंबे वक्त से देश में ऐसी राजनीति चली है, जिसमें गरीबों को सिर्फ वोट बैंक ही समझा गया है।
‘राहुल गांधी को लालू यादव का श्राप लगा है’- कांग्रेस नेता की सांसदी जाने पर बोले गिरिराज सिंह
हर कीमत चुकाने को तैयार हूं… सदस्यता जाने पर Rahul Gandhi ने किया ट्वीट