Karnataka: कलबुर्गी में PM Modi ने बच्चों से की मुलाकात, पूछे सवाल- 'आगे क्या बनना चाहते हो'

बेंगलुरु: पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटक चुनाव को लेकर राज्य के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी कल मंगलवार (2 मई) को कलबुर्गी में अपने रोड शो से पहले बच्चों से मिलने पहुंचे. इतना ही नहीं पीएम बच्चों से मिलने के दौरान मजाकिया अंदाज में नजर आए.

बच्चों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों से ऊंगली से कई आकृति बनाने को कहा. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से सवाल किया कि वो क्या बनना चाहते हैं? इस सवाल के बाद एक बच्चे ने जवाब दिया कि वो डॉक्टर बनना चाहता है तो वहीं दूसरे बच्चे ने कहा कि वो पुलिस वाला बनना चाहता है.

#WATCH | Karnataka: Prime Minister Narendra Modi had a light-hearted interaction with children in Kalaburagi earlier today, before the roadshow here. pic.twitter.com/HYOoei56xf

— ANI (@ANI) May 2, 2023

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से पूछा कि क्या आपका पीएम बनने का मन नहीं करता तभी एक लड़के ने कहा कि आपके जैसा बनने का मन करता है. जानकारी के मुताबिक पीएम ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े उत्साही लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

खरगे के गृह जिले में हुआ पीएम का रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी ने कल मंगलवार (2 मई) को उत्तरी कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गृह जिले कलबुर्गी में एक बड़ा रोड शो किया. मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी की तुलना एक जहरीले सांप से करने और उनके विधायक-पुत्र और पूर्व मंत्री प्रियंक खरगे के उन्हें नालायक करार देने के कुछ दिन बाद उनका यह रोड शो वहां हुआ है.

 

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

 

Tags

bjp karnatakakarnatakaKarnataka Electionkarnataka election newskarnataka modi rallyKarnataka newskarnataka politicsmodi in karnatakamodi in karnataka livemodi in karnataka speechnarendra modi karnataka rallypm modi campaign in karnatakaPM Modi in Karnatakapm modi karnataka rallypm modi karnataka visitpm modi rally in karnatakapm modi visit karnatakaPM Narendra Modi Karnataka Visittomorrow pm modi visit to karnataka
विज्ञापन