कर्नाटक: पीएम मोदी ने बेंगलुरु में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का किया उद्घाटन

कर्नाटक:

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने इस दौरान बेंगलुरु में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (सीबीआर) का उद्घाटन किया। बता दें कि इसके बाद वो बेंगलुरु में डॉ. बी. आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स (बेस) का दौरा करेंगे. पीएम बेस विश्वविद्यालय के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को 150 प्रौद्योगिकी हब समर्पित करेंगे। दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री कर्नाटक में 27,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन कर उनकी आधारशिला रखेंगे।

PM कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे

कर्नाटक दौरे में पीएम मोदी मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे और अखिल भारतीय वाक् श्रवण संस्थान (एआईआईएसएच) में संचार विकार वाले व्यक्तियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सामूहिक योग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

बता दें कि पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी श्री सुत्तूर मठ और श्री चामुंडेश्वरी मंदिर भी जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह मैसूर पैलेस के मैदान 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि वे बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना (बीएसआरपी) की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी भारत के पहले वातानुकूलित रेलवे स्टेशन बैयप्पनहल्ली में ‘सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन’ का उद्धाटन भी करेंगे। इस रेलवे स्टेशन को करीब 315 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया गया है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

PM Modi on 2-day Karnataka visitPM Modi to participate on Yoga Day celebrationsPM Modi to visit BengaluruPM Modi to visit Karnatakapm modi to visit mysuruपीएम मोदी 2 दिवसीय कर्नाटक दौरे परपीएम मोदी का कर्नाटक दौरापीएम मोदी का बेंगलुरु दौरापीएम मोदी का मैसूर दौरापीएम मोदी योग दिवस समारोह में होंगे शामिल
विज्ञापन