Karnataka PGCET Admit Card 2019: कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, www.cetonline.karnataka.gov.in से करें डाउनलोड

Karnataka PGCET Admit Card 2019: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने पीजी कोर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा, पीजीसीईटी 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं वो अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जानें उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर पाएंगे.

Advertisement
Karnataka PGCET Admit Card 2019: कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, www.cetonline.karnataka.gov.in से करें डाउनलोड

Aanchal Pandey

  • July 13, 2019 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बेंगलुरू. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट पर कर्नाटक पीजी कोर्स एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा, पीजीसीईटी 2019 एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in पर जा सकते हैं. कर्नाटक पीजीसीईटी प्रवेश पत्र 2019 केवल ऑनलाइन मोड में उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवश्यक है.

अभ्यर्थी कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 के एडमिट कार्ड को आवेदन परीक्षा की तारीख और जन्मतिथि दर्ज करके कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण के होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. कर्नाटक पीजीसीईटी एडमिट कार्ड 2019 में परीक्षा केंद्र का विवरण और केंद्र को रिपोर्टिंग समय शामिल होगा. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 के एडमिट कार्ड में उल्लेखित विवरणों को जांचना आवश्यक है.

कर्नाटक पीजीसीईटी एडमिट कार्ड 2019 कैसे डाउनलोड करें

  • कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए PGCET 2019 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड लिंक में आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
  • कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालें.

कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, केंद्र के लिए रिपोर्टिंग समय, परीक्षा की अवधि और पालन किए जाने वाले निर्देशों जैसे विवरण होंगे. सभी विवरण की ठीक से जांच कर लें.

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 के एडमिट कार्ड प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है. बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने वालों को परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 के एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एक वैध आईडी प्रमाण भी साथ लाना आवश्यक है.

IGNOU OPENMAT BEd MBA Admit Card 2019 Released: इग्नू ओपनमेट बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, www.ntaignou.nic.in पर करें चेक

UPSC Civil Services Prelims Exam Result 2019 Declared: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम जारी, www.upsc.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement