बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO केस में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. बेंगलुरु की एक अदालत ने गुरुवार (13 जून) को येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया. बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी.
येदियुरप्पा पर यौन शोषण के आरोप का यह मामला इसी साल 2 फरवरी का है. मामले में पूर्व सीएम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर अब शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी. मालूम हो कि कल यानी बुधवार को CID ने उन्हें (येदियुरप्पा) पेश होने के लिए समन जारी किया था, जिसका जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के वकील ने एक हफ्ते का समय मांगा है. बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा फिलहाल दिल्ली में हैं.
नाबालिग लड़की की मां की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु में स्थित सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO और 354 (A) के तहत केस दर्ज किया गया था. गौरतलब है कि बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला (पीड़ित की मां) की बीते 26 मई को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह महिला लंग कैंसर की मरीज थीं. बता दें कि कर्नाटक डीआईजी ने इस हाईप्रोफाइल मामले को ADGP के तहत सीआईडी को सौंप दिया था.
Karnataka: येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र बने कर्नाटक BJP अध्यक्ष, कांग्रेस-TMC ने कसा तंज
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…