Karnatka news:कर्नाटक सरकार ने डीके शिवकुमार के खिलाफ वापस ली जांच, सीबीआई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला एजेंसी से वापस लेने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सीबीआई के अदालती कदम के बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा कि मैं उस सब […]

Advertisement
Karnatka news:कर्नाटक सरकार ने डीके शिवकुमार के खिलाफ वापस ली जांच, सीबीआई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Sachin Kumar

  • January 5, 2024 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला एजेंसी से वापस लेने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सीबीआई के अदालती कदम के बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा कि मैं उस सब के बारे में बाद में बोलूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी अदालत में जवाब दाखिल करेगी।

कर्नाटक सरकार ने जांच वापस ले लिया था

बता दें कि पिछले साल, कर्नाटक कैबिनेट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में डीके शिवकुमार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई जांच के फैसले को वापस लेने का कदम उठाया था और भाजपा सरकार के निर्णय को अवैध बताया था। कैबिनेट ने डिप्टी सीएम शिवकुमार के खिलाफ मामले की जांच के लिए सीबीआई को पिछली भाजपा सरकार की सहमति को कानून के अनुरूप नहीं माना और मंजूरी वापस लेने का निर्णय किया था।

शिवकुमार को बचा रही सरकारः येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने आरोप का जवाब दिया और कहा कि मामले की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय ने सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि शिवकुमार ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है और सीबीआई के साथ जानकारी शेयर की है। तथा सरकार से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। येदियुरप्पा ने मंजूरी वापस लेने के कांग्रेस सरकार के फैसले को ‘बिना अधिकार क्षेत्र के और अवैध करार दिया था। उन्होंने कहा कि सीएम सिद्धारमैया ने एक बड़ी गलती की है और उस फैसले से लोगों को ठगा है, जिसका उद्देश्य शिवकुमार को बचाना है।

ये भी पढेः

Advertisement