कांग्रेस नेता राफिक अली ने नीलम का रेप किया, पीड़िता के भाई ने आरोपी का सिर काट दिया, ये है वायरल खबर का सच

सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इसमें लिखा है कि कांग्रेस नेता राफिक अली ने नीलम रबीदासीया का रेप किया. पीड़िता के भाई ने आरोपी का सिर काट दिया और पुलिस थाने पहुंच गया. ये है इस वायरल खबर का सच.

Advertisement
कांग्रेस नेता राफिक अली ने नीलम का रेप किया, पीड़िता के भाई ने आरोपी का सिर काट दिया, ये है वायरल खबर का सच

Aanchal Pandey

  • October 3, 2018 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः सोशल मीडिया, ये वो जगह है जहां हर रोज असली और नकली खबरों का अम्बार लगा रहता है. व्हॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर खबरों की खेप यूजर्स के दिमाग के साथ खेलती हैं और उसे असली और नकली खबरों के बीच कंफ्यूज कर देती हैं. फेसबुक पर बनाए गए एक ग्रुप ‘वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी’ पर थोक के भाव में फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. इसी पर एक दिल दहला देने वाली फोटो शेयर की गई है, इसमें एक आदमी के हाथ में किसी शख्स का कटा हुआ सिर दिख रहा है. उसकी शर्ट खून से सनी हुई है. फोटो पर जो लिखा है वह और भी खतरनाक है.

तस्वीर पर लिखा है, ‘कर्नाटक में कांग्रेस नेता राफिक अली मे हिंदू औरत नीलम रबीदासीया का किया बलात्कार. नीलम का भाई कांग्रेस नेता की गर्दन काट कर थाने पहुंच गया. क्या इस हिंदू भाई को सजा होनी चाहिए.’ हिंदू-मुस्लिम एंगल पर नजर आ रही इस फोटो को काफी शेयर किया जा रहा है. कई यूजर्स इसे सही ठहरा रहे हैं और आरोपी की तुलना शंभुलाल रैगर से कर रहे हैं. (शंभुलाल रैगर ने राजस्थान में अफराजुल नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने इसे लवजिहाद से जोड़ा था. कत्ल का वीडियो बनाया गया था, जिसके वायरल होने के बाद शंभुलाल को पकड़ लिया गया था).

क्या है वायरल तस्वीर का सच?
जो फोटो वायरल हो रही है वह हकीकत में कर्नाटक के मंड्या जिले की है. तीन दिन पहले चिकाबगिलू गांव के निवासी पशुपति (24) का गांव के ही रहने वाले गिरीश (28) से किसी बात पर झगड़ा हो गया था. गिरीश ने पशुपति को मां की गाली क्या दी, गुस्से में आकर उसने गिरीश का सिर काट दिया और कटे सिर को लेकर सरेंडर करने के लिए मालावली पुलिस स्टेशन पहुंच गया. पशुपति के हाथ में इंसान का कटा सिर देखकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए. पशुपति जेल में है और केस की जांच जारी है. फिलहाल मुस्लिम कांग्रेसी नेता के हिंदू महिला से रेप की यह खबर फेक निकली. जिस तरह से इसे बनाया गया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, उससे साफ जाहिर होता है कि इसे वायरल करने वाले शख्स का मकसद क्या रहा होगा.

इस तरह की खबरों को वायरल होने से कैसे रोकें?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (व्हॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर) पर अगर आप किसी आपत्तिजनक तस्वीर या फिर किसी वीडियो को देखते हैं तो आप फीडबैक या रिपोर्ट के ऑप्शन पर जाकर उसे वॉयलेंस, फॉल्स न्यूज, हेट स्पीच, स्पैम, अब्यूसिव या हार्मफुल पर क्लिक करके उसकी शिकायत कर सकते हैं. सोशल मीडिया कंपनियां ऐसी तस्वीरों-वीडियो की जांच करके खुद इस पर लगाम लगाती हैं.

बिहार में व्रत के दौरान गंगा नहाने गई 45 साल की महिला के साथ घाट पर गैंगरेप, बनाया VIDEO

Tags

Advertisement