Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक निकाय चुनाव रिजल्ट 2018: 982 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे आगे, बीजेपी को 929 और जेडीएस को 375 सीटें

कर्नाटक निकाय चुनाव रिजल्ट 2018: 982 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे आगे, बीजेपी को 929 और जेडीएस को 375 सीटें

Karnataka Municipal Election Result 2018 2,664 सीटों पर हुए कर्नाटक निकाय चुनाव रिजल्ट सामने आ चुके है. जहां राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने 982 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जिसने 929 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं जनता दल-सेकुलर, जेडीएस 375, बीएसपी 13 और अन्‍य 329 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Advertisement
  • September 3, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु: Karnataka Municipal Election Result 2018 कर्नाटक निकाय चुनाव के वोटों की गिनती के बाद प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कर्नाटक शहरी नगर स्‍थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आ चुकी हैं. जिसमें 2662 सीटों में से कांग्रेस के पाले में 982 सीटें और बीजेपी के पास 929 सीटें आई हैं. वहीं जनता दल-सेकुलर, जेडीएस 375, बीएसपी 13 और अन्‍य 329 सीटों पर जीत दर्ज की है.

 राज्य के 3 नगर निगमों के अलावा 29 नगर पालिकाओं, 53 टाउन नगर पालिकाओं और 23 टाउन पंचायतों के 2,664 वार्डों के रुझान और नतीजे आ चुके हैं. शुरुआती रुझाने में 2267 सीटों के नतीजों में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही थी.गौरतलब है कि साल 2013 में 4976 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 1960 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी और जीडीएस को 905-905 सीटों मिली थी. 1206 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. 

बता दें निकाय चुनाव के लिए 31 अगस्त को वोट डाले गए थे. कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. जहां तीनों ही दल अलग अलग मैदान में उतरे. इन चुनावों को लोकसभा चुनाव 2019 से जोड़कर देखा जा रहा है. कर्नाटक निकाय चुनाव रिजल्ट 2018 के बाद कांग्रेस को नई ऊर्जा मिली जिसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं ने खुशी जाहिर की. बता दें कर्नाटक में अभी कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार है.

 

 

Tags

Advertisement