देश-प्रदेश

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद:बेलगाम में तनाव का माहौल, 300 लोग बॉर्डर पर इकठ्ठा

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद: कर्नाटक विधानसभा में कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. हालात को देखते हुए बेलगावी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। आशंका जताई जा रही है कि इस विवाद में विभिन्न समुदायों के लोग हिंसा का सहारा ले सकते हैं। फ़िलहाल मिली ख़बरों के मुताबिक़, बेलगावी में शांति कायम है और विधानसभा में स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन दोनों ही जगहों पर बदस्तूर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. स्थिति पर काबू पाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में लगभग 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, दो हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को रिजर्व में भी रखा गया है।

 

पुलिस बल की तैनाती

 

खबरों के अनुसार तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कुल छह पुलिस अधीक्षकों को विभिन्न मोर्चों पर तैनात किया गया है. बारी-बारी से 11 अन्य पुलिस अधीक्षक, 43 उपाधीक्षक, 95 इंस्पेक्टर एवं 241 सब इंस्पेक्टरों के साथ-साथ हजारों पुलिस पदाधिकारी एवं हेड कांस्टेबल उनके समर्थन में शामिल हैं. इसके साथ ही बताया गया है कि वैक्सीन डिपो के मैदान में भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. यहां महाराष्ट्र इंटरमीडिएट इंटीग्रेशन कमेटी (MMES) ने बेलगावी के महाराष्ट्र में विलय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

सांसद माने की मांग खारिज

जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र के हातकणंगले निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य धैर्यशील माने के आवेदन पत्र को खारिज कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि उनके भड़काऊ बयान और भाषण से शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। दरअसल, जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में सांसद माने ने अपने दौरे के दौरान व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया था. उधर, ईएसएम के अलावा कई अन्य किसान संगठनों ने भी अपने दावों को लेकर बेलगावी में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आपको बता दें, कि कर्नाटक विधानसभा का सत्र वर्तमान विधानसभा का अंतिम सत्र है। यहां चुनाव चार महीने बाद ही होंगे।

कोगनोली टोल बूथ पर प्रदर्शन

 

इसी मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र एकता समिति और एनसीपी के सदस्यों ने सोमवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित कोगनोली टोल बूथ के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति बेकाबू होता देख जिला प्रशासन हरकत में आया और प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी। इसके साथ ही जिले के अलावा आसपास के जिलों के पुलिस को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री ने पहली बारअंतरराज्यीय सीमा विवाद (महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच) में मध्यस्थता की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसमें राजनीति से ऊपर उठने वाले लोगों की बात करनी चाहिए।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Amisha Singh

Recent Posts

जीवन देने की बचाने की बजाय जान लेने को उतारू डॉक्टर, बिना डिग्री कर डाले 44 ऑपरेशन

हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…

3 hours ago

ऊनी कपड़ों के रोएं से हैं परेशान, अपनाएं ये आसान तरीका

ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…

3 hours ago

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को होगा लॉन्च, जाने रेंज और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…

3 hours ago

बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स न लें प्रेशर, बहुत काम की ये टिप्स

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…

3 hours ago

सीडैक नोएडा में 199 कॉन्ट्रैक्ट पदों पर निकली भर्ती, 5 दिसंबर तक करें आवेदन

सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…

3 hours ago

सर्दियों में चटकारे लगाकर खाएं मक्के की रोटी, मिलेगा बहुत सारे फायदें

ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…

4 hours ago