नई दिल्ली : महाराष्ट्र और कर्नाटक का सीमा विवाद बढ़ता जा रहा है. विवाद को बढ़ता देख महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने कर्नाटक के लिए बस सेवा निलंबित कर दी है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि सुरक्षा को लेकर पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद ही यात्रियों और बसों की सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया जाएगा. यह फैसला पुलिस के सुरक्षा अलर्ट के बाद लिया गया है.
दरअसल पुलिस को आशंका है कि प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक में बसों पर हमला किया जा सकता है. जिसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है. बता दें, बीच में 6 दिसंबर को कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद ने उग्र रूप ले लिया था. जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कर्नाटक के लिए सभी बस सेवाएं निलंबित करने का ऐलान कर दिया है. मालूम हो बीते मंगलवार 6 दिसंबर को पुणे से बेंगलुरु जा रही महाराष्ट्र की गाड़ियों को रोक कर प्रदर्शन करने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को फ़ोन किया था और नाराज़गी जताई थी. इस दौरान ट्रकों पर भी पथराव हुआ था जिसे लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बेहद नाराज़गी जताई थी.
महाराष्ट्र और कर्नाटक दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है और अब दोनों ही सरकार एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. अब दोनों राज्यों के आमने-सामने के आने का कारण पिछले पचास सालों से चलने वाला सीमा विवाद है. दरअसल, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच लंबे समय से सीमा विवाद है, बता दें इस मामले में 30 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं इस मामले में हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, ‘महाराष्ट्र का कोई भी गांव कर्नाटक में नहीं जाएगा और अब शिंडे सरकार इस मामले में कर्नाटक के बेलगाम, निप्पणी और कारावार जैसे मराठी भाषी गांवों को पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से लड़ाई लड़ने वाली है.’
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…