Hijab controversy कर्नाटक, Hijab controversy हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. इसी के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों नें आज यानी गुरुवार को बंद का ऐलान किया। कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने हिजाब विवाद पर सुनवाई करते हुए […]
कर्नाटक, Hijab controversy हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. इसी के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों नें आज यानी गुरुवार को बंद का ऐलान किया। कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने हिजाब विवाद पर सुनवाई करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में निर्धारित ड्रेस के अलावा अन्य किसी भी वस्तु को धारण करने की अनुमति नहीं है. स्कूल में यूनिफार्म को संविधान के तहत लागू किया गया हैं.
Karnataka | Muslim groups call bandh over Karnataka HC's hijab verdict; Visuals from Bengaluru's Shivajinagar
The court's decision is against Shariat, says Ali Jaan, vice-president of Stephen Square Merchant Association in Shivajinagar pic.twitter.com/n8jSARMtfC
— ANI (@ANI) March 17, 2022
वहीँ आज मुस्लिम नेताओं द्वारा बंद का ऐलान करने के बाद राजधानी बेंगलुरु के कई इलाकों में दुकानों कों बंद देखा गया. बेंगलुरु की शिवाजीनगर में अधिकतर दुकानों पर ताला लटका हुआ देखा गया. शिवाजीनगर में स्टीफन स्क्वायर मर्चेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अली जान ने कहा कि हिजाब पर कोर्ट का फैसला शरियत के खिलाफ है. वहीँ, इसपर मुख्य विपक्षीय दल कांग्रेस ने तटस्थ का रूख अपनाया हुआ है. ख़बरों के मुताबिक एक कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमनें इस मुद्दे पर धर्मगुरुओं के साथ बैठक की है और इस मामले पर उनके साथ क़ानूनी लड़ाई में खड़े रहने का फैसला किया है.
कर्नाटक के अमीर-ए-शरीयत के मौलाना सगीर अहमद रशदी ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने 17 मार्च को बंद का ऐलान किया है साथ ही सभी मुस्लमान भाइयो और बहनो से अपील की है कि वे इस बंद में आकर शांतिपूर्ण तरीके से सत्तारूढ़ सरकार को एक संदेश भेजने में हमारी मदद करे. उन्होंने आगे कहा कि ये बंद स्वैच्छिक, मौन और हमारे दुख की अभिव्यक्ति होगा।