Advertisement

Karnatka: बिजली चोरी करने के आरोप पर बोले एचडी कुमारस्वामी, डेकोरेटर ने सीधे कनेक्शन दे दिया था

नई दिल्लीः आए दिन राजनीतिक दलों के बीच आरोप- प्रत्यारोप देखने को मिलता रहता है लेकिन इस बार कर्नाटक के पूर्व सीएम पर ऐसा आरोप लगा है कि वो खुद दुख प्रकट करने सामने आ गए। बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार यानी 14 अक्टूबर को कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष […]

Advertisement
Karnatka: बिजली चोरी करने के आरोप पर बोले एचडी कुमारस्वामी, डेकोरेटर ने सीधे कनेक्शन दे दिया था
  • November 14, 2023 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आए दिन राजनीतिक दलों के बीच आरोप- प्रत्यारोप देखने को मिलता रहता है लेकिन इस बार कर्नाटक के पूर्व सीएम पर ऐसा आरोप लगा है कि वो खुद दुख प्रकट करने सामने आ गए। बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार यानी 14 अक्टूबर को कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी पर दिवाली के दौरान अपनी घर को लाइटों से सजाने के लिए बिजली चोरी करने का आरोप लगाया। प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी ने मामले को लेकर एक वीडियो भी एक्स पर जारी किया। साथ ही जेडीएस नेता के इस कारनामे की आलोचना की।

डेकोरेटर की गलती से ऐसा हुआः कुमारस्वामी

मामले को तूल पकड़ता देख पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे कुमारस्वामी ने कहा कि यह उनकी गलती नहीं है बल्कि एक निजी डेकोरेटर की गलती थी। जिसने पास के बिजली खंभे से सीधे कनेक्शन दे दिया था। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला तो उन्होंने तुरंत इसे हटवाया और घर के मीटर से बिजली का कनेक्शन लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना पर खेद है। बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी के अधिकारी आकर जांच करे और नोटिस जारी करें। मैं जुर्माना भरने के लिए तैयार हूं।

कांग्रेस ने बिजली चोरी पर ली चुटकी

इससे पहले कांग्रेस ने इस मामले पर कहा था कि यदि आप इतने गरीबी से त्रस्त थे तो आपको गृह ज्योति योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि गृह ज्योति योजना के तहत केवल एक मीटर की अनुमति है जबकि आपके नाम पर कई मीटर है। वहीं कुमारस्वामी ने कहा कि मैंने न तो किसी राज्य की संपत्ती का गबन किया और न ही किसी की जमीन हड़पी है। मुझे संपत्ती की इतनी प्यास नहीं है कि वह किसी के खून से बुझ सके।

Advertisement