Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अजीब बीमारी से जूझ रही है ये लड़की, आंख से निकल रही हैं मरी चींटियां, डॉक्टर हैरान

अजीब बीमारी से जूझ रही है ये लड़की, आंख से निकल रही हैं मरी चींटियां, डॉक्टर हैरान

अश्विनी नलिनगिरी सरकारी स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ती है. उसकी आंख से 10 दिन मरी चीटिंयां निकल रही हैं. इस अजीब बीमारी से परिजन और डॉक्टर हैरान हैं. ज्योतिष ने नागसर्प का दोष बताया तो वहीं डॉक्टर का कहना है कि जब वह सोती है तो चींटियां उसके कान में घुस जाती हैं. बाद में ये चींटियां आंख से निकलती हैं.

Advertisement
Girl with stranger disease
  • March 8, 2018 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दक्षिण कन्नड़. आज के दौर में बदलती जीवनशैली, खानपान और बढ़ते प्रदूषण से कई तरह की ऐसी बीमारियां हो जाती हैं कि उन्हें समझ पाना डॉक्टरों के भी वश में नहीं रहता. ऐसा ही मामला सामने आया है कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में. यहां एक बच्ची अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त है. 11 साल की एक लड़की अश्वनी की बायीं आंख से लगातार मरी हुई चींटियां निकल रही हैं.

अश्वनी की इस बीमारी को देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान हैं. उसकी बायीं आंख से पिछले 10 दिनों में करीब 60 चींटियां निकल चुकी हैं. दक्षिण कन्नड़ जिले के वेनुरू के पास स्थित एक गांव में रहने वाली अश्विनी की आंख से कुछ समय पहले मरी हुई चीटियां निकलने लगीं. चींटियां निकलने से अश्वनी को बेहद दर्द और आंख में जलन की समस्या होने लगी. लगातार आंख से पानी भी आने लगा.

इस समस्या से निजात पाने के लिए अश्वनी के परिजन उसे ज्योतिष के पास लेकर गए. ज्योतिष ने उन्हें बताया कि उनका परिवार नागदोष से पीड़ित है. इस वजह से लड़की की आंख से मरी हुईं चीटियां निकल रही हैं. वहीं इसके साथ ही डॉक्टर को भी दिखाया गया. डॉक्टर ने बताया कि जब वह सोती है तो चींटियां उसके कान में घुस जाती हैं. बाद में ये चींटियां आंख से निकलती हैं. डॉक्टरों ने उसकी आंख में डालने के लिए आईड्रॉप बी दिया इसके बावजूद समस्या जस की तस है. अश्वनी पांचवीं कक्षा की छात्रा है. उसकी इस अजीबोगरीब बीमारी के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं लड़की पीड़ा से जूझ रही है. 

मार्केटिंग की किस किताब में लिखा है कि टांगें दिखाती लड़कियों से घिरी कारें ज्यादा बिकती हैं?

गुरु मंत्र : शनि के प्रभाव से रहती है तबीयत खराब, ऐसे करें शनि दोष दूर

Tags

Advertisement