बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस वक्त बजरंग दल का मुद्दा छाया हुआ है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-धारवाड़ मध्य सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने बड़ा बयान दिया है। शेट्टार ने कहा है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का सवाल ही नहीं है। बैन लगाने की शक्ति केंद्र सरकार के पास […]
बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस वक्त बजरंग दल का मुद्दा छाया हुआ है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-धारवाड़ मध्य सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने बड़ा बयान दिया है। शेट्टार ने कहा है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का सवाल ही नहीं है। बैन लगाने की शक्ति केंद्र सरकार के पास होती है, राज्य सरकार के पास नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र में अन्य कई अहम बिंदु हैं, लेकिन बीजेपी वाले जानबूझकर इस मुद्दे को बड़ा बना रहे हैं।
On being asked about his opinion of banning Bajrang Dal, former Karnataka CM & Congress leader Jagadish Shettar says, "Many points are there in the election manifesto, why should we restrict to this issue. Banning any organization is the power of the central government, not the… pic.twitter.com/3AcGbTu35J
— ANI (@ANI) May 5, 2023
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बजरंग दल बैन विवाद पर अपनी राय रखी है। सीएम सुक्खू ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के हर घर में भगवान हनुमान की मूर्ति है। इस तरीके की राजनीति करके भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही है, जो उन्हें कर्नाटक में नहीं मिल रही है।
"Every house in India has a Lord Hanuman idol in it. By doing this kind of politics, they (BJP) are trying to get public attention which they are not getting in Karnataka," says Himachal Pradesh Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu in Delhi pic.twitter.com/JSlrnEnRll
— ANI (@ANI) May 5, 2023
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि है कि बजरंग दल एक ऐसा संगठन है, जो हमेशा राष्ट्रवाद की लौ जलाकर रखता है, लाखों महिलाओं की लाज बचाता है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल गौ माता को वध से बचाता है और देश में लाखों लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान करता है। विहिप प्रवक्ता ने आगे कहा कि बजरंग दल देश का गौरव है और कांग्रेस पार्टी इसकी तुलना प्रतिबंधित आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से कर रही है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आती है तो बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगा देगी। कांग्रेस के इस वादे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी नेता राज्य में जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन वादे किए हैं, जिसमें फ्री बिजली और महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शामिल है।
कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन