बेंगलुरु: भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इतना ही नहीं कर्नाटक में सत्ता वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी जोर लगाकर चुनाव प्रचार कर रही है। कर्नाटक चुनाव प्रचार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भारी मांग है। इसी के चलते मुख्यमंत्री आज शनिवार कर्नाटक (Karnataka Election) में प्रचार और रोड शो भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की आज कर्नाटक में 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे, साथ ही 3 रोड शो भी करेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को एक बार फिर निशाना बनाया है.
दरअसल कर्नाटक के चिकमगलूर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्हें एक भारत श्रेष्ट भारत अच्छा नहीं लगता वे PFI जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं, बजरंग दल को बैन करने की बात करके कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।
आज शनिवार सुबह 10.30 बजे सीएम योगी ने चिकमगलूर के कोप्पा में जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद 11:55 बजे दक्षिण कन्नड़ा के पुत्तूर में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया। वहीं सीएम दोपहर 1:20 बजे उडुप्पी के करकला में जनसभा और रोडशो करेंगे। इतना ही नहीं 3 बजे उत्तर कन्नड़ा के भटकल विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 4.50 बजे दक्षिण कन्नड़ा के बंटवाल विधानसभा में रोड शो करेंगे।
कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…