Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक चुनाव: जब सिद्धारमैया ने बीजेपी नेता को सिखाई कन्नड़

कर्नाटक चुनाव: जब सिद्धारमैया ने बीजेपी नेता को सिखाई कन्नड़

कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बीच ट्विटर पर मजेदार जंग देखने को मिली. सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच ट्विटर वॉर शुरू हुई थी.

Advertisement
when siddaramaiah teaches kannada langauge to bjp leader
  • April 22, 2018 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. एक दूसरे को पटखनी देने के लिए पार्टियों की जंग सिर्फ रैलियों में जुबानी हमले तक ही सीमित नहीं है बल्कि, सोशल मीडिया पर भी युद्ध छिड़ा हुआ है. हाल ही में कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बीच ट्विटर पर जंग देखने को मिली. इसमें बस एक बात मनवाकर सिद्धारमैया ने खुद को विजयी भी घोषित कर दिया.

दरअसल सारा मामला मुरलीधर राव के ट्वीट से शुरू हुआ था. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘जी डर गए क्या? कड़ी मशक्कत के बाद आपने चामुंडेश्वरी सीट चुनी फिर अब वहां भी हार सामने देखकर दूसरी जगह तलाश कर रहे हैं, मैं आपका संशय खत्म करने के लिए स्पष्ट कर दूं न सिर्फ आपकी दोनों सीट बल्कि पूरा कर्नाटक कांग्रेस मुक्त बनने जा रहा है.’ इस ट्वीट के जवाब में सिद्धारमैया ने कन्नड़ में लिखा- ‘कृपया अंग्रेजी या कन्नड़ में लिखिए, मुझे हिंदी नहीं आती.’ अब इसके बाद शुरू हुआ उठापटक और निर्णय का असली खेल.

सिद्धारमैया की बात मानते हुए मुरलीधर राव ने अपना पुराना सवाल कन्नड़ में ट्वीट कर दिया. इसके जवाब में सिद्धारमैया ने करीब-करीब खुद को विजेता घोषित करते हुए कहा- ‘जिन नेताओं की पूरे कर्नाटक में लोकप्रियता हो, उन्हें किसी भी सीट पर डर नहीं लगता. लोग मेरे भाग्य का फैसला करेंगे, आप चिंता ना करें. लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने आपको कन्नड़ में ट्वीट करना सिखा दिया.’ दोनों के बीच हुई इस उठापटक को लोग भी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर यह सारा मामला सिद्धारमैया के दो सीटों पर चुनाव लड़ने के कारण शुरू हुआ था. उन्होंने चामुंडेश्वरी सीट से नामांकन दाखिल किया है, इसके अलावा वह 23 अप्रैल को बादामी सीट से भी नामांकन करेंगे. इसी कारण से राव ने सिद्धारमैया के डरने की बात कही थी.

Video: टिकट बटवारे को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के दफ्तर में बवाल, कार्यकर्ताओं ने तोड़ी कुर्सियां

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सिर्फ 3 मुख्यमंत्री

Tags

Advertisement