नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में मंथन शुरू हो गया है जहां इन चुनावों में कांग्रेस ने अब तक 120 से अधिक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में अब भाजपा में भी कर्नाटक चुनाव की योजना बननी शुरू हो गई है #WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives […]
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में मंथन शुरू हो गया है जहां इन चुनावों में कांग्रेस ने अब तक 120 से अधिक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में अब भाजपा में भी कर्नाटक चुनाव की योजना बननी शुरू हो गई है
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters to attend the Central Election Committee (CEC) meeting for the Karnataka Assembly elections 2023. pic.twitter.com/ESfthQBkj4
— ANI (@ANI) April 9, 2023
जहां रविवार (9 अप्रैल) को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दिल्ली में बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य भाजपा नेता पार्टी मुख्यालय शामिल होने दिल्ली पहुंच गए हैं.
Delhi| Union Home Minister & BJP leader Amit Shah arrives at party headquarters to attend the Central Election Committee (CEC) meeting for Karnataka Assembly elections 2023 pic.twitter.com/IisNUB1hS5
— ANI (@ANI) April 9, 2023
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में भाजपा केंद्र चुनाव समिति की इस बैठक में कर्नाटक चुनाव की 224 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है. इसी के साथ 200 उम्मीदवारों के नाम तय होने की खबर भी सामने आ रही है. बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. यहां पर एक चरण में मतदान होगा. 224 सीटों पर 10 मार्च को मतदान होगा. कांग्रेस ने 120 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल के बाद बीजेपी कभी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.
कर्नाटक में वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय का काफी दबदबा है. लिंगायत समुदाय की आबादी कर्नाटक में लगभग 17 प्रतिशत और वोक्कालिगा समुदाय की 12 प्रतिशत है. ये दोनों समुदाय चुनाव में जिस तरफ चला जाता है कर्नाटक में सरकार उसी की बनती है. वोक्कालिगा समुदाय से अभी तक कर्नाटक में 7 सीएम रह चुके है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लिंगायत समुदाय के 43 उम्मीदवारों को टिकट दिया था जिसमें सिर्फ 17 उम्मीदवार ही जीत दर्ज कर पाए थे. वहीं बीजेपी ने 55 उम्मीदवारों को टिकट दिया था जिसमें 40 उम्मीदवार जीते थे.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “