Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक चुनाव: बीजेपी की कांग्रेस को चेतावनी- ‘तैयार रहो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं’

कर्नाटक चुनाव: बीजेपी की कांग्रेस को चेतावनी- ‘तैयार रहो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं’

कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं. एक मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए कर्नाटक बीजेपी ने ट्विटर पर एक तस्वीर के साथ कांग्रेस के लिए चेतावनी जारी की है.

Advertisement
कर्नाटक ओपिनियन पोल, त्रिशंकु विधानसभा
  • April 22, 2018 11:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरू. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलकों में गर्माहट का माहौल है. राजनीतिक पार्टियां सिर्फ रैलियों में ही एक दूसरे पर हमलावर नहीं हैं बल्कि नए हथियार सोशल मीडिया से भी वार कर रहे हैं. यहां कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस ने पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. ऐसे में राजनेता रैलियों में तो दहाड़ ही रहे हैं, इसके अलावा ट्विटर पर रोमांचक तरीके से एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं.

एक मई को चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उडुपी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी उडुपी से चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. ऐसे में कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट कर इस दौरे की जानकारी दी है. इस ट्वीट के साथ फोटो पर जो कैप्शन दिया गया है उसमें कांग्रेस के लिए साफ तौर पर चेतावनी लिखी है. इसमें लिखा है. अमेरिकी टेलीविजन सिरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक एक्टर की इस तस्वीर पर लिखा है कि कांग्रेस तैयार हो जाओ, मोदी आ रहे हैं.

इसके अलावा फोटो के साथ टेक्स मैसेज भी लिखा है. इस टेक्स्ट मैसेज में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मई, 2018 को उडुपी पर पहुंचेंगे. पीएम उडुपी के श्रीकृष्णा मठ में पहली बार जाएंगे. मठ के बाद वो उडुपी में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.’ बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होंगे. साथ ही 15 मई को नतीजे आ जाएंगे. माना जा रहा है कि यहां जेडीएस सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में से किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा. 

प्रकाश राज बोले- कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी तो असुरक्षित महसूस करूंगा

कर्नाटक चुनाव: जब सिद्धारमैया ने बीजेपी नेता को सिखाई कन्नड़

Tags

Advertisement