हुबली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विमान गुरुवार को तकनीकी खराबी की वजह से अचानक लैंड करवाना पड़ा. इस दौरान राहुल गांधी अपने सहयोगियों के साथ कर्नाटक चुनाव प्रसार के लिए जा रहे थे. इस घटना पर कांग्रेस ने शक जताते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई. इस पर दिल्ली में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच के लिए हामी भर दी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को फोन करके उनका हाल जाना है. बता दें फिलहाल नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने राहुल गांधी को फ्लाइट से ही कॉल कर उनका हाल जाना और स्थिति के बारे में पूछा. इस घटना के बाद राहुल गांधी को मैसूर से दिल्ली वापस लाने के लिए राजधानी से नया प्लेन भेजा गया. इस मामले में राहुल गांधी के साथ फ्लाइट में 4 अन्य सहयोगी मौजूद थें. राहुल गांधी की टीम ने इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा. टीम ने पत्र लिख विवरण दिया और इस घटना को ‘अनएक्सप्लेनेड टेक्निकल एरर’ बताया. साथ ही ये भी कहा कि फ्लाइट की लैंडिग के वक्त सब कुछ सामान्य नहीं था. कांग्रेस ने इस घटना को साजिश की आशंका बताया.
कांग्रेस ने इस घटना की शिकायत हुबली पुलिस थाने में दर्ज करवाते हुए कहा कि अचानक से विमान में बेहद तेज झटके लग रहे थे, इसके बाद प्लेन एक तरफ झुका और उसमें चरमराने की आवाज आने लगी. इस संदर्भ में कर्नाटक के पुलिस प्रमुख नीलमणि एन राजू ने बताया कि विमान का ऑटो पायलट सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था. बता दें इस दौरान विमान में राहुल गांधी, कौशल विद्यार्थी, रामप्रीत, राहुल गौतम (एसपीजी ऑफिसर) और राहुल रवि सवार थें. इस फ्लाइट ने 9 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी.
दो दिनों की चीन यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात
आसाराम के बाद बेटे नारायण साईं का नंबर, कोर्ट में आज होगा पेश
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…