बेंगलुरु. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक दौरे पर हैं. यहां दोनों पार्टी अध्यक्षों के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. रविवार को राहुल गांधी ने एक जनसभा के दौरान मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों और मजदूरों की जेबों से पैसा निकलकर उद्योगपतियों की जेबों में जा रहा है. राहुल के आरोपों का अमित शाह ने तत्काल खंडन किया. शाह ने कर्नाटक में कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, हमने एक भी उद्योगपति का कर्जा माफ नहीं किया.
इसके साथ ही शाह ने कहा कि हमने नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग किया है जिसकी वजह से किसानों को यूरिया की कोई कमी नहीं हो पाएगी. कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि यह सरकार केंद्र की योजनाओं को आप तक नहीं पहुंचने देती. हम वादा करते हैं कि अगर हमारी सरकार बनी तो यूपी की तर्ज पर 90 दिन में किसानों का कर्ज माफ होगा. इसके अलावा शाह ने राज्य में सुगर मिल लगाने की बात कही.
शाह से पहले राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी कर्नाटक आते हैं और भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं. उन्होंने देश से उन्हें (मोदी) प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं कहा था, बल्कि देश का चौकीदार बनाने के लिए कहा था. राहुल ने कहा कि एक तरफ उनकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री (बी एस येदियुरप्पा) और भाजपा सरकार के चार अन्य पूर्व मंत्री जेल गए थे और मोदी इन लोगों के बीच बैठकर भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि अमित शाह के पुत्र की कंपनी के टर्नओवर में तीन महीनों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हो जाती है और देश का चौकीदार इसकी जांच नहीं कराता है और इस पर एक शब्द भी नहीं बोलता है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा प्रमुख ने अपने पुत्र जय शाह के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज किया था. नोटबंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश को लाइन में लगा दिया लेकिन उनमें कोई उद्योगपति और सूट बूट वाला नजर ऩहीं आया.
मध्य प्रदेश: बीजेपी नेता के हाथों पिता का अपमान सहन नहीं कर पाई बेटी, जहर खाकर देनी चाही जान
सालों बाद कांग्रेस के प्रति नरम हुए अमिताभ बच्चन, कांग्रेस के बड़े नेताओं को ट्विटर पर किया फॉलो
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…