Karnataka Disqualified Congress MLA Buys Rolls Royce: कर्नाटक कांग्रेस से बागी होकर अयोग्य करार दिए गए विधायक एमटीबी नागराज 10 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगी रोल्स रॉयस फैंटम VIII कार खरीद कर सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे सफेद रोल्स रॉयस कार के साथ नजर आ रहे हैं. लोग उनपर बीजेपी से पैसा खाने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि एमटीबी नागराज देश के सबसे अमीर विधायक रहे हैं, उनके पास 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है और कर्नाटक के बड़े बिजनेसमैन भी हैं.
बेंगलुरु. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 17 बागी विधायकों में से एक एमटीबी नागराज ने देश की सबसे महंगी रोल्स रॉयस फैंटम VIII कार खरीदी है. इस कार कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है. नागराज को कांग्रेस पार्टी ने पिछले महीने गैर पार्टी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया था. देश की सबसे महंगी कार खरीदकर नागराज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. रोल्स रॉयस कार के साथ नागराज की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि कर्नाटक में पिछले दिनों चले बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान बीजेपी से उन्हें अच्छा खासा पैसा मिला है और अब उसी पैसे से उन्होंने 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की महंगी गाड़ी खरीदी है.
रोल्स रॉयस फैंटम VIII कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत करीब 9.5 करोड़ रुपये है. इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस करीब 11 करोड़ रुपये के आस-पास पड़ती है. हालांकि कांग्रेस से निष्कासित विधायक एमटीबी नागराज पहले से ही करोड़पति हैं. देश के सबसे अमीर नेताओं में उनका नाम आता है. राजनेता के अलावा नागराज एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति का जिक्र किया था और वे देश के सबसे अमीर विधायक भी थे. ऐसे में उनके रोल्स रॉयस कार खरीदने पर कोई भी आश्चर्य की बात नहीं है.
He was already a millionaire – but now fresh from his holiday in Mumbai, for where he took off for by a personal flight (remember), recently disqualified @INCKarnataka MLA @MTBNagaraj (centre right of photo) poses with this new Rolls Royce Phantom. pic.twitter.com/UNJEipJtJJ
— Nivedith Alva (@nivedithalva) August 14, 2019
कर्नाटक में पिछले महीने बीएस येदियुरप्पा की बीजेपी सरकार के गठन से पहले तक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम चला. इस दौरान पूर्व की कांग्रेस-जेडीएस के 15 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडरा गए थे. इसके बाद कर्नाटक विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान एचडी कुमारस्वामी बहुमत साबित करने में नाकाम रहे और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई. इसके बाद बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार का गठन किया.