बेंगलुरु: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर जारी सियासी संग्राम मचा हुआ है. ईडी के द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के दिन से ही कांग्रेस और सयासी गलयारों में हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए दिल्ली की सड़को पर नजर आते दिखे है. अब खबर आ रही है कि कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी कार्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला है।
बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन करने के लिए सड़को पर उतर आए है. कर्नाटक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी कार्यालय से लेकर राजभवन तक मार्च निकाला है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय के बाहर कल टायर जलाकर प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया था. पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला और पी. चिंदबरन सहित बड़े नेताओ को भी हिरासत में लिया गया था.
इस मामले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा की आगे क्या कार्रवाई हो सकती है. इसके जवाब में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम ने कहा कि इनको ज्यादा दिक्कत मेरे केस में होगी क्योंकि मैंने 4 धाराएं लगाई हैं। इसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी को 22 से 25 साल तक की सजा हो सकती है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते। प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं, यानि इन्हें मोदी-शाह ने निर्देश दिया है। हिंदुस्तान में ऐसी बर्बरता पहले नहीं देखी गई।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे (दिल्ली पुलिस) कांग्रेस नेताओं के ऊपर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं।”
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…