Advertisement

Karnataka: दावणगेरे से बीजेपी उम्मीदवार पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, जानें मामला

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शमनूर शिवशंकरप्पा इस समय परेशानियों से घिरे हैं. उनके खिलाफ चुनाव आयोग में मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि उन्होंने वर्तमान कर्नाटक के दावणगेरे से बीजेपी उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि गायत्री सिर्फ रसोई में खाना बनाना जानती […]

Advertisement
Karnataka: दावणगेरे से बीजेपी उम्मीदवार पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, जानें मामला
  • March 30, 2024 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शमनूर शिवशंकरप्पा इस समय परेशानियों से घिरे हैं. उनके खिलाफ चुनाव आयोग में मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि उन्होंने वर्तमान कर्नाटक के दावणगेरे से बीजेपी उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि गायत्री सिर्फ रसोई में खाना बनाना जानती है. 92 वर्षीय और दावणगेरे दक्षिण से 5 बार सांसद शिवशंकरप्पा कांग्रेस पार्टी के सबसे उम्रदराज नेता हैं. उनकी बहू प्रभा मल्लिकार्जुन आगामी चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. पार्टी की एक बैठक में शिवशंकरप्पा ने सिद्धेश्वर की योग्यता पर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने में विफल रही है.

जानें क्या है मामला

हालांकि शिवशंकरप्पा ने कहा है कि ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, वो चुनाव जीतने के बाद मोदी को कमल देना चाहती थीं. सबसे पहले उन्हें दावणगेरे की कठिनाइयों को समझने दें. हालांकि हमने कई क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं. ये एक बात है यदि आप जानते हैं कि कैसे बात करनी है, लेकिन वो केवल रसोई में खाना बनाना जानती हैं. विपक्षी दल के पास सार्वजनिक रूप से बात करने की कोई भी ताकत नहीं है’.

बीजेपी उम्मीदवार का पलटवारCongress Repeats Comments What It Said Earlier To Kangana Ranaut, 'Only  Knows To Cook': Veteran Congress Leader Makes Misogynist Attack Karnataka  BJP Candidate, Gets Sharp Reply From BJP Leader Gayatri Siddeshwar| VIDEO |

जवाब देते हुए गायत्री सिधेश्वर ने कहा कि- हमें खाना खाना बनाना चाहिए और रसोई में रहना चाहिए, किन व्यवसायों में वर्तमान में कोई महिला नहीं है? हम आसमान में भी उड़ रहे हैं. इनको नहीं पता कि औरतें कितनी आगे निकल चुकी हैं. वो नहीं जानते कि हर महिला को घर में पुरुषों, बच्चों और बड़ों के लिए खाना बनाती हैं. इस बीच भाजपा प्रवक्ता मालविका अविनाश ने कहा कि पार्टी ने शिवशंकरप्पा की टिप्पणियों की निंदा की है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

Lalu Yadav: जब सीबीआई अधिकारी से लालू ने कहा साथ दीजिए अगड़ों को साफ कर देंगे, जानें फिर क्या हुआ

Advertisement