बेंगलुरु. कर्नाटक की कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर सरकार नए संकट में घिरती नजर आ रही है. हालिया राजनीतिक घटनाक्रम में कर्नाटक की कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर सरकार को समर्थन दे रहे दो निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की सरकार को सर्मथन दे रहे निर्दलीय विधायक एच. नागेश और आ. शंकर ने मंगलवार को समर्थन वापसी का पत्र राज्यपाल वजुभाई वाला को सौप दिया है. इनके समर्थन वापसी से सरकार पर तुरंत तो कोई खतरा नहीं दिख रहा है लेकिन बीजेपी के नेता अगले दो दिनों में कर्नाटक में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं. जिससे इस दक्षिणी राज्य की राजनीति गर्म हो गई है.
कर्नाटक की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री रामनाथ शिंदे ने बयान दिया कि अगले दो दिनों में बीजेपी कर्नाटक में सरकार बना सकती है. उनके इस बयान से राजनीतिक भूचाल आ गया है. सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए निर्दलिय विधायक एच. नागेश ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें जबरदस्ती मुंबई में पकड़ लिया था. निर्दलीय विधायकों ने यह भी कहा कि राज्य में कांग्रेस और जेडीएस में कोई तालमेल नही हैं. निर्दलीय विधायक ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के कुछ विधायक भी इस मुहिम में लगे हुए है.
बताते चले कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 225 सीटों वाले कर्नाटक में 104 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी ने वहां सरकार भी बनाया. लेकिन विश्वास मत नहीं जीत पाने के कारण बीजेपी की सरकार दो दिन में ही गिर गई. इसके बाद 80 विधायकों के साथ कांग्रेस और 37 विधायकों के साथ जेडीएस ने गठबंधन कर राज्य में सरकार बनाई.
राज्य में सरकार बनाने के लिए 113 विधायकों की जरूरत पड़ती है. बीजेपी के पास 104 विधायक हैं. जबकि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के पास 117 विधायक है. फिलहाल तो एचडी कुमारस्वामी की सरकार बहुमत में दिख रही है. लेकिन दो निर्दलीय विधायकों की समर्थन वापसी के पाद बीजेपी के तीखे तेवरों ने राज्य की सियासी संग्राम को तेज कर दिया है.
वहीं दो विधायकों के सर्मथन वापस लेने के बाद भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचटी कुमारस्वामी पूरी तरह से सत्ता में बने रहने की बात कह रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनाआई से बातचीत में कुमारस्वामी ने साफ कहा कि हमें नंबर पता है. हम पूरी बहुमत में है. सरकार पर कोई खतरा नहीं है.
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…