कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में आ गई है. राज्य में सियासी पारा में उतार-चढाव लगातार बना हुआ है. इस बीच खबर है कि काग्रेस और जेडीएस के बागी नेताओं को प्लेन से पुणे से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है.
नई दिल्ली. कर्नाटक में सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है. इस बीच खबर आ रही है कि सभी बागी विधायक मुंबई से गोवा रवाना हो गए हैं. खबर है कि पुणे से इन सभी विधायकों को फ्लाइट से गोवा ले जाया गया है. इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस-जद (एस) के ये सभी बागी विधायक मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित सोफिटेल होटल रूके हुए था. जहां राज्य के बीजेपी के नेताओं ने उन पर निगरानी रखी हुई थी. कुछ देर पहले ही बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि कुछ और बागी विधायक इस समूह में शामिल हो सकते हैं.
कर्नाटका में एचडी कुमारस्वामी गठबंधन की सरकार के कांग्रेस और जेडीएस मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से कर्नाटक की राजनीति में तूफान आ गया है. इस विषय को लेकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार और रविवार को पूरे दिन राजनीति हलचल बनी रही. इतना ही नहीं बेंगलुरु से लेकर नई दिल्ली तक सभी पार्टियों में बैठकों का दौर जारी रहा.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी सरकार इस पूरे सिलसिले पर नजर गड़ाए खड़ी है. खबर यह भी है कि जेडीएस कांग्रेस गठबंधन में शामिल एक निर्दलीय विधायक एच. नागेश ने इस्तीफा देकर कांग्रेस से समर्थन ले लिया है. इस बीच पुणे के एक होटल में मौजूद सभी बागी नेताओं को गोवा शिफ्ट कर दिया गया है.विधायकों के लिए पुणे में 18 सीटर एक चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई थी. कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमार सभी बागी विधायकों को लेकर गोवा पहुंचे हैं.