Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटकः PM मोदी और अमित शाह पर फिर बरसे सिद्धामरैया, कहा- हत्या में शामिल थे BJP अध्यक्ष

कर्नाटकः PM मोदी और अमित शाह पर फिर बरसे सिद्धामरैया, कहा- हत्या में शामिल थे BJP अध्यक्ष

कर्नाटक के सीएम सिद्धामरैया ने एक बार फिर मोदी सरकार के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए यहां तक कह दिया कि नैतिकता के आधार पर वह देश के लिए सही पीएम हैं ही नहीं.

Advertisement
Siddaramaiah attacks on Amit Shah and PM Modi
  • February 5, 2018 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धामरैया ने एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी पर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सिद्धामरैया ने अमित शाह को झूठा बताते हुए कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष हत्या के मामले में शामिल थे. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर भी जोरदार निशाना लगाया. बता दें कि इससे पहले भी सिद्धामरैया और अमित शाह के बीच ट्वीटर पर तीथी बहस छिड़ चुकी है.

सिद्धामरैया ने अमित शाह के साथ पीएम मोदी पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि पीएम ने झूठ बोलकर कर्नाटक के लोगों के गौरव को चोट पहुंचाई है. पीएम हमेशा कहते हैं कि उन्होंने इस राज्य को इतना पैसा दिया. आप क्या सोचते हैं ये रुपया कहां से आता है. वह रुपया हमारा रुपया ही है जो हम केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में देते हैं.

उन्होंने कहा कि यह हमारा ही रुपया है जो पीएम हमें देने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर पीएम मोदी देश के पीएम पद के लिए सही नहीं हैं. सिद्धामरैया ने कहा कि 14 फाइनेंस कमीशन के अनुसार तीन साल में 95.200 करोड़ रुपये मिलने चाहिए थे लेकिन केवल 84.500 करोड़ रुपये दिए गए. उन्होंने कहा कि अभी हमारे 10,000 करोड़ रुपये बाकी है लेकिन इस बात का पता ना अमित शाह को है और ना ही पीएम मोदी को.

यह भी पढ़ें- तो BJP अध्यक्ष अमित शाह के बराबर में सीट मिलने के कारण गणतंत्र दिवस परेड देखने नहीं पहुंची थी सोनिया गांधी !

बेंगलुरुः PM नरेंद्र मोदी बोले- एग्जिट गेट पर खड़ी है कांग्रेस, येदियुरप्पा होंगे BJP के CM उम्मीदवार

 

 

Tags

Advertisement