Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP अध्यक्ष अमित शाह पर बरसे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, बताया बिना दिमाग वाला आदमी

BJP अध्यक्ष अमित शाह पर बरसे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, बताया बिना दिमाग वाला आदमी

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की झड़प खत्म होती नहीं दिखाई दे रही है. पिछले दिनों अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए सिद्धारमैया ने उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी अध्यक्ष लगाए हुए आरोपों तथ्य पेश करें, जुमलों से काम नहीं चलेगा.

Advertisement
Siddaramaiah attacks Amit Shah
  • January 26, 2018 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्हें बिना दिमाग वाला इंसान बताया और बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें जेल के दिनों की याद दिलाई. कर्नाटक सीएम ने उन्हें ‘जेलबर्ड’ कहा. पिछले दिनों कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने सिद्धारमैया और सूबे की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार का मतलब सिद्धारमैया और सिद्धारमैया का मतलब भ्रष्टाचार हो गया है.

अमित शाह के आरोपों का जबाव देते हुए सिद्धारमैया ने ट्वीट किया कि, ‘एक पूर्व कैदी, जिसने दूसरे पूर्व कैदी को कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी का सीएम पद का उम्मीदवार बनाया, कहता है कि सिद्धारमैया ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दीं, कर्नाटक में सिद्धारमैया और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय हैं। सिद्धारमैया का मतलब भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार का मललब सिद्धारमैया है। क्या वह मेरे या मेरी सरकार के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर तथ्य पेश कर सकते हैं? बता दूं कि झूठ से काम नहीं चलेगा. लोग उनके जुमलों पर यकीन नहीं करेंगे.

बता दें कि साल 2010 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में जेल जाना पड़ा था वहीं पूर्व सीएम येदुरप्पा को जमीनों का पंजीकरण रद्द कर खुद को फायदा पहुंचाने के चलते जेल जाना पड़ा था. अमित शाह ने सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके राज में 20 से ज्यादा आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या की गई और राज्य सरकार ने उनके खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिए.

कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने दलितों को दी गाली, एक्टर प्रकाश राज बोले- BJP करे कार्रवाई

Tags

Advertisement