कर्नाटक: CM सिद्धारमैया पर धांधली का आरोप, मुआवजा के लिए बनवाए फर्जी डॉक्यूमेंट्स, शिकायत दर्ज

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर धांधली का आरोप लगा है. सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने आरोप लगाया है कि मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से मुआवजे के लिए सिद्धारमैया ने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए हैं. स्नेहमयी कृष्णा ने मामले में सिद्धारमैया, उनकी पत्नी पार्वती, साले मल्लिकार्जुन स्वामी और 7 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत […]

Advertisement
कर्नाटक: CM सिद्धारमैया पर धांधली का आरोप, मुआवजा के लिए बनवाए फर्जी डॉक्यूमेंट्स, शिकायत दर्ज

Vaibhav Mishra

  • July 10, 2024 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर धांधली का आरोप लगा है. सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने आरोप लगाया है कि मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से मुआवजे के लिए सिद्धारमैया ने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए हैं. स्नेहमयी कृष्णा ने मामले में सिद्धारमैया, उनकी पत्नी पार्वती, साले मल्लिकार्जुन स्वामी और 7 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

पत्र लिखकर जांच की मांग

स्नेहमयी कृष्णा ने अपनी शिकायत में डिप्टी कमिश्नर और तहसीलदार समेत कई अधिकारियों के शामिल होने का आरोप लगाया गया है. कृष्णा ने पुलिस शिकायत के साथ ही इस मामले को लेकर कर्नाटक के राज्यपाल, राज्य के मुख्य सचिव और राजस्व विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. इस लेटर में उन्होंने केस में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग की है.

सिद्धारमैया पर हैं ये आरोप

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ मिलकर 50:50 साइट वितरण योजना के तहत महंगी साइट्स को हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं. मालूम हो कि इस योजना के तहत मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण आवासीय लेआउट विकसित करने के लिए किसी भूमि का अधिग्रहण कर सकेगी. इस अधिग्रहण के बदले जमीन मालिक को 50% जमीन किसी विकसित जगह पर दी जाएगी. हालांकि विवाद के बाद इस स्कीम को 2023 में वापस ले लिया गया था.

यह भी पढ़ें-

प्रज्वल रेवन्ना मामले में बोले सीएम सिद्धारमैया, सीबीआई जांच की जरुरत नहीं, एसआईटी पर रखें भरोसा

Advertisement