Karnataka CM: सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में बजेगा विपक्ष का डंका, नज़र आएंगे ये बड़े नेता

बेंगलुरु: कर्नाटक को अपना किंग मिल ही गया जहां कांग्रेस ने सीएम का ताज सिद्धारमैया के सिर सजा दिया है. चार दिनों के मंथन के बाद गुरुवार को पार्टी ने कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम के पदों की घोषणा कर दी. जहां पहले भी मुख्यमंत्री गद्दी की कमान संभाल चुके दिग्गज नेता सिद्धारमैया को […]

Advertisement
Karnataka CM: सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में बजेगा विपक्ष का डंका, नज़र आएंगे ये बड़े नेता

Riya Kumari

  • May 18, 2023 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु: कर्नाटक को अपना किंग मिल ही गया जहां कांग्रेस ने सीएम का ताज सिद्धारमैया के सिर सजा दिया है. चार दिनों के मंथन के बाद गुरुवार को पार्टी ने कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम के पदों की घोषणा कर दी. जहां पहले भी मुख्यमंत्री गद्दी की कमान संभाल चुके दिग्गज नेता सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और कांग्रेस के संकटमोचन डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री का पद मिला है. 20 मई को मनोनीत मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह को लेकर कहा जा रहा है कि शपथग्रहण में विपक्ष का जमावड़ा देखने को मिलेगा.

 

लोकसभा चुनाव के लिए कवायद तेज

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी बड़े विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगेगा. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने भाजपा के खिलाफ एकता की ताकत झोंक दी है जहां विपक्षी महागठबंधन के साथ इस बार लोकसभा चुनाव में दो तरफ़ा लड़ाई होगी. कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की जीत ने विपक्षी दलों का मनोबल बढ़ा दिया है जो सभी दलों के लिए लोकसभा 2024 चुनाव की आग में घी का काम करेगी. इसी कड़ी में बताया जा रहा है कि 20 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पीडीपी चीफ मेहबूबा मुफ्ती, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना (उद्धव गुट) शामिल होगा.

शुरू हुई विधायक दल की बैठक

कर्नाटक के अगले सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान हो चुका है. 224 विधानसभा सीट वाली इस दक्षिण भारतीय राज्य में सिद्धारमैया सीएम और डी के शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे. नाम की घोषणा होने के बाद दोनों नेता बेंगलुरु पहुंच चुके हैं, जहां पर विधायक दल के बैठक की शुरुआत हो गई है.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Advertisement