बेंगलुरू। अभिनेता अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच राष्ट्रीय भाषा (National language) को लेकर छिड़ी बहस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बड़ा बयान दिया. बोम्मई ने किच्चा सुदीप (Kicha Sudeep) का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी बातों का सम्मान करना चाहिए।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किच्चा सुदीप ने जो कहा वह सही था. एक क्षेत्रीय भाषा सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि एक राज्य भाषाई आधार पर बनता है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सुदीप ने जो कहा है उसे सभी को समझना और सम्मान करना चाहिए।
इस पूरे मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी अपनी बात रखी है. सिद्धारमैया ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा न कभी थी और न कभी होगी. भारत की भाषाई विविधता का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है और प्रत्येक भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होता है, जिस पर लोगों को गर्व होता है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बताना अभिनेता अजय देवगन के अजीब व्यवहार को दिखाता है. कुमारस्वामी ने कहा कि कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और मराठी की तरह, हिंदी भी भाषाओं में से एक है. भारत कई भाषाओं का बगीचा है और बहु संस्कृतियों की भूमि है. इसे बाधित करने का कोई प्रयास न होने दें।
बता दें कि ये पूरा विवाद कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के उस बयान के बाद शुरू हुआ था. जिसमें सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं है. बॉलीवुड बहुत प्रयास करने के बाद भी अपनी फिल्मों के पूरे भारत में सफल नहीं बना पा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हम ऐसी फिल्मों का निर्माण कर रहे है जो पूरे भारत में देखी जा रही है. सुदीप के इस बयान के बाद बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा कि गर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. अजय देवन के इस ट्वीट के बाद ही राष्ट्रीय भाषा को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गयी।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…