Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के मांड्या में एक बस के अचानक नहर में गिरने से पांच बच्चों समेत 25 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. बस दरवाजे के बल पानी में गिरी जिससे लोगों उसमें फंस गए.
बेंगलूरु. दक्षिण कर्नाटक में शनिवार शाम एक बस के नहर में गिर जाने से 5 बच्चों समेत 25 लोगों की जान चली गई. प्रशासन को शंका है कि मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है. इस प्राइवेट बस में कुल 30 से 35 लोग सफर कर रहे थे. ये बस दुर्घटना बेंगलुरु से 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मांड्या में हुई. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण खोने के कारण ये दुर्घटना हुई है.
बस के गिरने के बाद से लोगों को बच निकलना असंभव था क्योंकि बस पानी के अंदर दरवाजे के बल पर गिरी थी जिससे लोग कैद हो गए थे. आस पास के किसानों ने तुरंत पहुंचकर कुछ यात्रियों को तो जीवित निकाल लिया था लेकिन कुछ लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.
घटना की जगह पर दिखाई पड़ रहा है कि लोगों ने रस्सी डाल कर यात्रियों को बचाने की कोशिश की है. मृत लोगों के शरीर को रस्सी से खींचकर बाहर निकाला गया है, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने मांड्या के मिनिस्टर इंचार्ज और डिप्टी कमीश्नर से घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान चालू करने को कहा है. बता दें कि इस घटना के बाद से इलाके में घबराहट का माहौल है. इस बस दुर्घटना में 5 पांच मासूम बच्चों की भी मौत हुई है.
सेना ने नहीं उतरने दिया उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र रावत का हेलीकॉटर, हेलीपैड पर रखे ड्रम