कर्नाटक : PSI Scam घोटाले पर कटघरे में बोम्मई सरकार, हाईकोर्ट के जज ने लगाया ये आरोप

बैंगलोर। कर्नाटक हाई कोर्ट के जज के बयान पर बीजेपी सरकार कटघरे में आ गई है. दरअसल कर्नाटक हाई कोर्ट के जज एचपी संदेश (Justice HP Sandesh) ने आरोप लगाया है कि उन्हें पीएसआई घोटाले (PSI Scam) ट्रांसफर मामले को लेकर धमकी दी गई थी. ये धमकी मुख्य आरोपी के तौर पर एडीजीपी (ADGP) का नाम सामने आने पर दी गई. बता दें कि कर्नाटक की सत्ता में बीजेपी की सरकार हैं.

जस्टिस संदेश ने ये बड़ा खुलासा उस समय किया जब वे पूर्व तहसीलदार महेश पीएस की बैल की सुनवाई कर रहे थे. बता दें कि पूर्व तहसीलदार 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे. महेश ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि ये रिश्वत उन्होंने बेंगलुरु के डीसी मंजूनाथ के कहने पर ली थी. जिसके बाद एसीबी ने आईएएस मंजूनाथ को भी गिरफ्तार किया है.

वायरल वीडियो ने बढ़ाई मुसीबत

बता दें कि इस मामले से जुड़ी एक वीडियो में जस्टिस संदेश को ये कहते सुना जा सकता है कि उन्हें एक जज ने बताया था कि उनके ऑर्डर से एडीजीपी कुछ खुश नहीं है. ऐसे में उनका ट्रांसफर किया जा सकता है. एडीजीपी बहुत पावरफुल है. खैर इस सुनवाई के दौरान जस्टिस संदेश ने यह भी साफ कहा कि वो अपने पोस्ट को खोने से नहीं डरते. मैं किसी पार्टी से तालुक नहीं रखता. मैं एक किसान का बेटा हूं. मैं केवल संविधान को जवाबदेह हूं.

विटामिन एम कैंसर बन चुका है

हाई कोर्ट के जज एचपी संदेश ने एसीबी (ACB) को कटघरे में रखते हुए कहा कि यदि विटामिन एम (मनी) हो तो आप किसी को भी बचाएंगे. भ्रष्टाचार के कारण पूरा राज्य जूझ रहा है. भ्रष्टाचार ने एक कैंसर जैली बीमारी का रूप ले लिया हैं. इस बीमारी को और आगे न बढ़ने दें. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब राज्य की बीजेपी सरकार भी कटघरे में आ चुकी है. वहीं कांग्रेस अब इस मुद्दे पर और ज्यादा हमलावर हो गई है.

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा

Tags

Karnataka latest newskarnataka political developmentskarnataka politicskarnataka psi scampsipsi candidates oppose re exampsi exampsi exam newspsi exam patternpsi exam scampsi examspsi full informationpsi in karnatakapsi information in kannadapsi interview in kannadapsi paperpsi recruitment examinationpsi recruitment re exampsi recruitment scampsi recruitment scam in karnatakapsi recruitment scam newspsi scampsi syllabus
विज्ञापन