Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक: कन्हैया लाल का समर्थन करने पर की गई बीजेपी युवा नेता की हत्या

कर्नाटक: कन्हैया लाल का समर्थन करने पर की गई बीजेपी युवा नेता की हत्या

  बेंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार यानी 26 जुलाई की देर शाम बीजेपी युवा विंग के एक पदाधिकारी की हत्या कर दी गई. प्रवीण नेट्टारू के हत्या के मामले अब बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रवीण नेट्टारू की हत्या के तार कन्हैया लाल से जुड़े हुए. कन्हैया लाल […]

Advertisement
कर्नाटक: कन्हैया लाल का समर्थन करने पर की गई बीजेपी युवा नेता की हत्या
  • July 27, 2022 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

बेंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार यानी 26 जुलाई की देर शाम बीजेपी युवा विंग के एक पदाधिकारी की हत्या कर दी गई. प्रवीण नेट्टारू के हत्या के मामले अब बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रवीण नेट्टारू की हत्या के तार कन्हैया लाल से जुड़े हुए.

कन्हैया लाल से जुड़े तार

बता दें कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार को बीजेपी युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रवीण ने कन्हैया लाल का समर्थन किया था। दरअसल, प्रवीण नेट्टारू ने बीते महीने 29 जून को कन्हैया लाला के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद ये निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया है। बता दें कि हत्या की जांच के लिए 6 टीम गठित की गई है।

जांच के मामले 6 टीम की गठित

प्रवीण कुमार की हत्या के मामले में जांच के लिए 6 टीम गठित की गई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए जांच पड़ताल कर रही है।

बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने ली जान

वहीं, इस जानलेवा हमले में सुलिया (Sullia) में मारे गए बीजेपी युथ विंग (BJP Youth Wing) के नेता का नाम प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) था, जो कि बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव थे. जानकारी के मुताबिक दक्षिण कन्नड़ (Dakshin Kannada) के बेल्लारे में मंगलवार देर शाम बाइक सवार अज्ञात लोगों ने प्रवीण नेट्टारू पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्की निर्मम हत्या कर दी. फिलहाल बेल्लारे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

सीएम बसवराज बोम्मई ने निर्मम हत्या की निंदा की

बीजेपी युवा विंग के नेता की हत्या पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है. इस तरह के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि प्रवीण की आत्मा को शांति मिले. भगवान उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति प्रदान करे, ओम शांति.

Advertisement